अपडेटेड 22 October 2024 at 07:36 IST
जन्मदिन से पहले सरफराज के घर आया नन्हा मेहमान, बेटे को गोद में लिए पिता की तस्वीर VIRAL
Sarfaraz khan Son: टीम इंडिया और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुके सरफराज खान पिता बन चुके हैं।
Sarfaraz khan Son: टीम इंडिया और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुके सरफराज खान पिता बन चुके हैं। आज सरफराज खान अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के दो घंटे पहले यानी 21 अक्टूबर की रात को सरफराज खान पहली बार पिता बनें।
सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपने बेटे और पिता के साथ इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। उनकी वाइफ रोमाना जहूर ने 21 अक्टूबर को मुंबई के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। सरफराज के पिता बनने पर हर कोई उनको बधाई दे रहा है।
सरफराज ने खेली थी 150 रनों की पारी
सरफराज खान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए बेंगलुरु टेस्ट में शानदार 150 रनों की शतकीय पारी खेली थी। ये उनका इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक था। सरफराज खान की इस टेस्ट सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया दूसरी पारी में न्यूजीलैंड से बढ़त हासिल करने में कामयाब रही थी। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
सरफराज का आज 27वां जन्मदिन
सरफराज खान का आज यानी 22 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। बचपन से ही उनकी क्रिकेट के प्रति रूचि काफी ज्यादा थी। जिसके चलते उन्होंने रणजी खेलना शुरु किया। इसके बाद 2015 में आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। टीम इंडिया के सरफराज को खेलने का मौका थोड़ी देर से मिला लेकिन उन्होंने अपने मौके को पूरी तरह से भुनाया। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू करते हुए सरफराज खान ने पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 68 रन बनाए।
कारों के शौकीन हैं सरफराज खान
सरफराज खान को गाड़ियों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में एक रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी और एक ऑडी शामिल है। उन्हें आनंद महिंद्रा ने एसयूवी गिफ्ट की थी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 07:35 IST