अपडेटेड 21 June 2024 at 13:42 IST
मलिक से तलाक के बाद क्या मोहम्मद शमी से निकाह करेंगी सानिया मिर्जा? पिता ने बता दिया सच
सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ रही है कि सानिया मिर्जा स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी से शादी करने वाली हैं। अब उनके पिता ने इस बारे में जवाब दिया है।
Sania Mirza-Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने-अपने क्षेत्र में माहिर माने जाते हैं। मैदान पर अपने खेल से दोनों फैंस के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों की निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची है। शमी तो कई सालों से अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं, वहीं सानिया मिर्जा ने साल की शुरुआत में ही पाकिस्तानी पति शोएब मलिक से तलाक लेने का फैसला किया था।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ रही है कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी एक दूसरे के साथ निकाह कर सकते हैं। हालांकि, दोनों की तरफ से इसपर कोई टिप्पणी नहीं आई है। अब टेनिस स्टार सानिया के पिता ने इस बारे में सबकुछ साफ कर दिया है।
शमी से निकाह करेंगी सानिया?
पिछले कुछ दिनों से हवा में ये अफवाह तेजी से फैल रही है कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी शादी करने वाले हैं। इस साल की शुरुआत में जहां सानिया और पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक का तलाक हो गया, वहीं शमी भी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो गए हैं। हालांकि, जो लोग इस खबर के सच होने की दुआ कर रहे हैं, उन्हें ये जानकर अफसोस होगा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।
सानिया के पिता ने क्या कहा?
सानिया मिर्जा के पिता ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उनकी बेटी और मोहम्मद शमी की शादी की खबर बिल्कुल झूठी है। उन्होंने कहा, ''ये सब बकवास है, सानिया तो कभी शमी से मिली भी नहीं है।''
हज पर गईं थीं सानिया
शोएब मलिक से तलाक के 5 महीने बाद भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा हज की पवित्र यात्रा पर गईं। सोशल मीडिया पर सानिया ने खुलासा किया था कि वह अब एक 'परिवर्तनकारी अनुभव' के लिए तैयार हो रही हैं। जिसे वह एक बेहतर इंसान के रूप में वापस आने की उम्मीद करती है।
सानिया ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "जैसा कि मैं इस परिवर्तनकारी अनुभव के लिए तैयारी कर रही हूं, मैं विनम्रतापूर्वक किसी भी गलत काम और कमियों के लिए आपसे माफी मांगती हूं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अल्लाह उनकी प्रार्थना स्वीकार करेंगे और उन्हें इस धन्य मार्ग पर मार्गदर्शन करेंगे।
इसे भी पढ़ें: AFG के खिलाफ अचानक च्यूइंगम क्यों जोर से चबाने लगे सूर्या? उसके बाद जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 10:53 IST