अपडेटेड 21 June 2024 at 09:38 IST

AFG के खिलाफ अचानक च्यूइंगम क्यों जोर से चबाने लगे सूर्या? उसके बाद जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मजेदार खुलासा किया जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

Follow : Google News Icon  
suryakumar yadav reveals why he chewing hard during ind vs afg
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव | Image: bcci

India vs Afghanistan T20 World Cup: सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में टी20 के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने जलवा दिखाया और 53 रनों की शानदार पारी खेली। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बीच सूर्या ने बड़ा खुलासा किया, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। ये तो सबको पता है कि सूर्यकुमार बैटिंग करते वक्त च्यूइंगम चबाते हैं, लेकिन अब उन्होंने ये भी बता दिया है कि इसके पीछे की वजह क्या है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 181 रन बनाए। इस स्कोर तक पहुंचाने में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा। वो जब बल्लेबाजी करने उतरे उस समय भारत का स्कोर 54 पर 2 था। 8 रन बाद ही भारत को एक और बड़ा झटका लगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 24 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। टीम इंडिया मुश्किल में थी और दबाव सूर्यकुमार यादव पर था। इसके बाद उन्होंने सारा दारोमदार अपने कंधों पर लिया और टीम इंडिया को मुश्किल से निकालकर पूरा दबाव अफगानिस्तान की टीम पर डाल दिया।

सूर्यकुमार का बड़ा खुलासा

53 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद इनिंग ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने मजेदार खुलासा किया। सूर्या ने कहा, ''मुझे (7-15 ओवर) बल्लेबाजी करने में मजा आता है, यह सबसे कठिन चरण होता है जहां विपक्षी गेंदबाज चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं। मुझे उस चरण में कार्यभार संभालना पसंद है, मैं इसका आनंद लेता हूं।

सूर्या ने आगे कहा, 'जब विराट कोहली आउट हुए तो मैंने अपना च्यूइंगम जोर से चबाना शुरू कर दिया। मैंने अपने आप को बैक किया और स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश की। मैं रोहित के साथ बहुत क्रिकेट खेला हूं, इसलिए वो मेरा गेम समझते हैं और इसका आनंद लेते हैं।

Advertisement

15वीं बार जीता 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में इतिहास रच दिया। वो अब अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। सूर्या 64 मैचों में 15 बार 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए हैं, जबकि विराट कोहली ने 120 मैचों में 15 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीता है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs AFG: Super-8 में चमके सूर्या, अफगान के खिलाफ जीत में इन 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 09:38 IST