अपडेटेड 21 June 2024 at 14:49 IST
'अब मेरी इच्छा है...' सानिया मिर्जा के पूर्व पति Shoaib Malik का अचानक बदला मूड, दिया बड़ा बयान
सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने इच्छा जताते हुए कहा कि वो पाकिस्तान की तरफ से खेलना चाहते हैं।
Shoaib Malik News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जहां एक तरफ भारत जीत के रथ पर सवार है, वहीं पाकिस्तान टीम सुपर-8 से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने बड़ा बयान दिया है।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान की फजीहत को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। मलिक ने एक पाक चैनल पर बातचीत कर एक बार फिर अपने मुल्क की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पाकिस्तान के लिए फिर खेलना चाहते हैं शोएब मलिक
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान के पैकअप के बाद कई पूर्व क्रिकेटर बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग भी उठ रही है। इस लिस्ट में शोएब मलिक का नाम भी शामिल है।
एक पाकिस्तानी संस्थान से बातचीत करते हुए शोएब मलिक ने कहा, ''मैं फिर से पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हूं। मैं अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। मैं पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।''
बता दें कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। मेगा इवेंट में शोएब मलिक टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। गौरतलब है कि 42 साल के मलिक कई सालों से पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो अभी भी दुनियाभर में टी20 लीग खेलते हैं। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी नहीं किया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
जब से शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक देकर सना जावेद के साथ तीसरा निकाह करने का फैसला किया है, तब से वो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ऐसे में अब उनकी पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा सुर्खियां बटोर रही है। खैर, पाकिस्तान क्रिकेट के हाल को देखते हुए अगर मलिक इस टीम का हिस्सा बन जाते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: AUS vs BAN सुपर-8 मैच में बारिश बनी विलेन, क्या ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान? जानें पूरी डिटेल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 14:49 IST