अपडेटेड 29 October 2024 at 17:52 IST
'तुमको कुछ नहीं पता...' जब साक्षी ने धोनी को दिया क्रिकेट का अनोखा ज्ञान, LIVE मैच में जमकर हुई बहस
MS Dhoni News: एमएस धोनी ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया जब एक मैच में अंपायर के फैसले को लेकर साक्षी से उनकी बहस हो गई थी।
MS Dhoni -Sakshi News: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी वैसे तो अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम खुलासा करते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में पत्नी साक्षी धोनी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया। माही ने कहा कि ज्यादातर वो और साक्षी क्रिकेट के बारे में बातें नहीं करते हैं, लेकिन एक बार ऐसा हुआ था जब टीवी पर मैच देखने के दौरान दोनों में बहस हो गई थी।
एमएस धोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम साथ में एक वनडे मैच देख रहे थे। ज्यादातर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते। तो बॉलर ने गेंद डाली लेकिन ये वाइड थी। अंपायर ने स्टेप आउट किया और वो स्टंप हो गया। इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने निर्णय को थर्ड अंपायर को रेफर किया।
जब धोनी से भिड़ गईं साक्षी
एमएस धोनी ने दिलचस्प कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि साक्षी बोलीं कि ऐसा हो ही नहीं सकता, ये नॉट आउट है। जब वो बोल रहीं थीं तब तक बल्लेबाज पवेलियन की तरफ बढ़ रहा था। साक्षी ने कहा कि वाइड गेंद पर कोई आउट हो ही नहीं सकता है। फिर मैंने कहा, नहीं नहीं... ऐसा नहीं है, नो बॉल पर आउट नहीं हो सकता, वाइड पर स्टंप किया जा सकता है। साक्षी ने जवाब दिया- तुम्हें कुछ नहीं पता है, देखना अंपायर उसे वापस बुलाएगा। तब तक बेचारा बैटर बाउंड्री लाइन तक पहुंच गया था। फिर जब अंपायर ने आउट दिया तो साक्षी ने कहा कि यहां पर कुछ गड़बड़ हुआ है।
IPL 2025 में खेलेंगे MS Dhoni ?
एमएस धोनी अब 43 साल के हो चुके हैं। ऐसे में फैंस के मन में हमेशा उनके रिटायरमेंट को लेकर चिंता रहती है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस चाहते हैं कि माही उनकी टीम के लिए खेलते ही रहें। इस बीच उनके लिए खुशी की खबर सामने आई है। एमएस धोनी ने एक इवेंट में इसी बारे में बातचीत करते हुए संकेत दिया कि वो अभी खेलना जारी रखेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वो इस खेल के अंतिम कुछ सालों में एन्जॉय करना चाहते हैं। बता दें कि एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले CSK की कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया था। उनके कहने पर फ्रेंचाइजी ने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी।
इसे भी पढ़ें: KKR की रिटेंशन लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान! श्रेयस अय्यर को नहीं इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 11:40 IST