Advertisement

अपडेटेड 29 October 2024 at 10:09 IST

KKR की रिटेंशन लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान! श्रेयस अय्यर को नहीं इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

IPL 2025 KKR Retention List: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इस साल फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer | Image: PTI

IPL 2025 KKR Retention List: आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों ली लिस्ट जारी करनी है। बीसीसीआई ने इसके लिए 10 टीमों को 31 अक्टूबर तक की तारीख दी है। जैसे-जैसे ये डेट करीब आ रही है वैसे-वैसे रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिफेंडिंग चैंपियन KKR जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है उसमें कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम नहीं शामिल है।

आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में KKR की टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि, बड़ी अपडेट ये है कि अगले सीजन में अय्यर केकेआर से नहीं बल्कि किसी और टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं।

KKR से श्रेयस अय्यर का पत्ता होगा साफ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक KKR की रिटेंशन लिस्ट में पिछले सीजन के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अय्यर से किसी और टीम ने संपर्क किया है और उन्हें ऑक्शन में ज्यादा रकम देने का वादा किया है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स या आईपीएल की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी KKR?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स से छुट्टी हो सकती है। KKR अपने दो सबसे पुराने खिलाड़ी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन करने वाली है। वहीं, केकेआर की रिटेंशन सूची में रिंकू सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षित राणा का नाम भी शामिल हो सकता है।

बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले टीमों को कुल मिलाकर 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली है, जिसमें राइट टू मैच (RTM) भी शामिल है। श्रेयस अय्यर के अलावा और भी कई ऐसे स्टार भारतीय खिलाड़ी हैं जो अगले सीजन किसी और टीम की जर्सी में नजर आ सकते हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने का मन बना लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि उनपर ऑक्शन में कौन टीम पैसा लुटाता है। 

आईपीएल 2025 रिटेंशन कब और कहां देखें?

आईपीएल 2025 रिटेंशन का लाइव प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। अगर आप इस खास शो को टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल देखना होगा। अगर आप आईपीएल 2025 रिटेंशन का लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो सिनेमा ऐप इस्तेमाल करना होगा। जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल 2025 रिटेंशन शो देख सकते हैं। इस कार्यक्रम का समय 31 अक्टूबर को शाम 4:30 होगा।

इसे भी पढ़ें: IPL Retention Live Streaming: दिवाली पर मालामाल होंगे खिलाड़ी, फ्री में कब और कहां देखें लाइव?

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 10:09 IST