अपडेटेड 9 July 2024 at 21:10 IST

इस टेनिस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर, जान लें नाम

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने उस टेनिस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसके साथ वो क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

Follow :  
×

Share


इस टेनिस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर | Image: INSTAGRAM

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोजर फेडरर (Roger Federer) को उस टेनिस खिलाड़ी के रूप में चुना है, जिनके साथ वो बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।

तेंदुलकर सालों से विंबलडन देखने के लिए जाते हैं। वो शनिवार को सेंटर कोर्ट पर फेडरर से मिले थे। तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा- 

एक टेनिस खिलाड़ी जिसके साथ मैं बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा वो रोजर हैं, क्योंकि उनका क्रिकेट से भी संबंध है। उनकी मां साउथ अफ्रीका की रहने वाली हैं और वो क्रिकेट को पसंद करते हैं। जब हम साथ में बैठते हैं तो केवल टेनिस पर ही नहीं क्रिकेट पर भी काफी बातचीत करते हैं, इसलिए वो टेनिस खिलाड़ी रोजर होंगे।

वॉर्न और युवराज का भी किया जिक्र

तेंदुलकर ने इसके साथ ही कहा कि उन्हें क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वार्न और भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ टेनिस खेलना पसंद था और ये दोनों सर्वश्रेष्ठ युगल जोड़ीदार बन सकते थे। उन्होंने कहा-

दो मजबूत दावेदार हैं। दुर्भाग्य से दो साल पहले हमने शेन वार्न को खो दिया लेकिन मुझे वार्न के साथ टेनिस खेलना पसंद था और हमने लंदन में साथ में टेनिस खेली भी थी। दूसरा भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह है जो अब संन्यास ले चुका है।

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को लगता है कि फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के युग के समाप्त होने के साथ यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज भविष्य के सितारे हैं। उन्होंने कहा- 

जोकोविच, फेडरर, नडाल का युग खत्म हो रहा है या हो चुका है तथा वह सिनर और अल्काराज़ ही होंगे जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले रोजर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। 

ये भी पढ़ें- 'उनके कोच रहते हुए…', BCCI सचिव जय शाह ने द्रविड़ के विदाई संदेश में कही बड़ी बात

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 21:10 IST