अपडेटेड 10 January 2025 at 14:49 IST

SA20: ओपनिंग मैच में बड़ा उलटफेर, दो बार के चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को MI केप टाउन ने हराया

बल्ले से जलवा दिखाने के बाद पोटगीटर ने गेंद से धमाका किया और 5 विकेट लेकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

Follow :  
×

Share


MI केप टाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप मैच | Image: @MICapeTown/x

डेवाल्ड ब्रेविस के आक्रामक अर्धशतक और डेलानो पोटगिएटर के ऑलराउंड खेल के दम पर एमआई केप टाउन ने दो बार के चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अपने शुरुआती मैच में 97 रन से करारी शिकस्त देकर एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। MI केप टाउन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने महज 42 रनों पर तीन विकेट खो दिए। इसके बाद 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। ब्रेविस ने 29 गेंदों पर 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली। आखिरी ओवरों में ऑलराउंडर डेलानो पोटगीटर ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 12 गेंदों पर 25 रन बनाए। उन्होंने पारी की अंतिम ओवर में मार्को जेनसन की जमकर पिटाई की और MI केप टाउन का स्कोर 174 तक पहुंचा दिया।

बल्ले से जलवा दिखाने के बाद पोटगीटर ने गेंद से धमाका किया और 5 विकेट लेकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। डेलानो पोटगीटर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

MI की जीत में चमके डेवाल्ड ब्रेविस

'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने SAT20 2025 के ओपनिंग मैच में अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने 57 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके जड़े। वो जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद ताजा हो गई।

SAT20 में आज किसका मैच?

SAT20 2025 में आज (शुक्रवार) को डरबन सुपर जायंट्स का सामना  प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा। फैंस की नजर आईपीएल 2025 से पहले 23 करोड़ में  रिटेन किए गए सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर रहेगी।

इसे भी पढ़ें: 'मुझे ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया था...' सुपरस्टार खिलाड़ी के दावे से खेल जगत में खलबली, जानें कब और कैसे हुआ


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 14:49 IST