अपडेटेड 28 September 2025 at 16:53 IST

BCCI की नई टीम तैयार... मिथुन मन्हास 'बॉस', आरपी सिंह-प्रज्ञान ओझा करेंगे टीम इंडिया का चयन, 10 बड़े फैसले

BCCI AGM Meeting: रविवार को मुंबई में हुए वार्षिक आम बैठक में कुछ बड़े बदलाव हुए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह और दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा को बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। एस. शरत और सुब्रतो बनर्जी के हटने के बाद दोनों को राष्ट्रीय वरिष्ठ चयन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

Follow :  
×

Share


BCCI की बैठक में लिए गए बड़े फैसले | Image: Associated Press

Team India Selectors List: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह और दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा को बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। एस. शरत और सुब्रतो बनर्जी के हटने के बाद दोनों को राष्ट्रीय वरिष्ठ चयन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ काम करेंगे।

भारतीय सीनियर टीम की पुरुष चयन समिति में अब पांच चेहरे शामिल हो गए हैं। अजीत अगरकर इस टीम की कमान संभालेंगे, वहीं शिव सुन्दर दास, अजय रात्रा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा चयन समिति का हिस्सा होंगे। मुंबई में हुए वार्षिक आम बैठक (AGM) में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लग गई। मिथुन मन्हास अब रोजर बिन्नी की जगह BCCI के प्रेसीडेंट चुने गए हैं।

बीसीसीआई के पात्रता मानदंडों के अनुसार, आवेदक ने कम से कम सात टेस्ट, या 30 प्रथम श्रेणी मैच, या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए। उम्मीदवार कम से कम पाँच साल पहले पेशेवर क्रिकेट से सेवानिवृत्त हो चुका हो और बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति में पाँच साल से ज़्यादा समय तक काम न किया हो।

चयन समिति में शामिल होने के नियम

बीसीसीआई के पात्रता मानदंडों के अनुसार, आवेदक ने कम से कम सात टेस्ट, या 30 प्रथम श्रेणी मैच, या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए। उम्मीदवार कम से कम पाँच साल पहले पेशेवर क्रिकेट से सेवानिवृत्त हो चुका हो और बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति में पांच साल से ज़्यादा समय तक काम न किया हो।

आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा का रिकॉर्ड

बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और सभी प्रारूपों में 144 विकेट लिए। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में शामिल होने से पहले, उन्होंने घरेलू स्तर पर हैदराबाद, बंगाल और बिहार का प्रतिनिधित्व किया। वहीं, आरपी सिंह भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे और उन्होंने 82 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया और सभी प्रारूपों में 124 विकेट लिए।

BCCI की बैठक में लिए गए बड़े फैसले

  • BCCI के नए अध्यक्ष- मिथुन मन्हास
  • उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला
  • सचिव: देवजीत सैकिया
  • संयुक्त सचिव: प्रभतेज भाटिया
  • कोषाध्यक्ष: ए. रघुराम भट्ट
  • भारतीय सीनियर टीम की पुरुष चयन समिति- अजीत अगरकर (अध्यक्ष),शिव सुन्दर दास, अजय रात्रा, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा
  • भारतीय सीनियर टीम की महिला चयन समिति- अमिता शर्मा (अध्यक्ष), श्यामा डे,सुश्री सुलक्षणा नाइक, जया शर्मा और श्रावंथी नायडू
  • जूनियर क्रिकेट समिति की घोषणा की गई, जिसमें एस. शरत अध्यक्ष होंगे और उनकी टीम में हरविंदर सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन और रानादेब बोस शामिल होंगे। 
  • डब्ल्यूपीएल समिति में जयेश जॉर्ज अध्यक्ष होंगे, जिसमें मिथुन मन्हास, राजीव शुक्ला, देवजीत सैकिया, प्रभातेज भाटिया,ए रघुराम भट्ट, मधुमती लेले, संजय टंडन, आर. आई. पलानी और अरुण सिंह धूमल शामिल होंगे।

    इसे भी पढ़ें: BCCI New President: मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए 'बॉस', भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा



 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 September 2025 at 16:53 IST