अपडेटेड 2 December 2024 at 22:57 IST

BGT के दूसरे मैच में रोहित के बैटिंग ऑर्डर पर बोले हरभजन, बताया किस नंबर पर करें बल्लेबाजी

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बैटिंग आर्डर को लेकर बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


रोहित के बैटिंग ऑर्डर पर क्या बोले हरभजन? | Image: BCCI/PTI

AUS v IND: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पारी का आगाज या तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करना चाहेंगे, क्योंकि इस अनुभवी खिलाड़ी के लिए पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना टीम के हित में नहीं होगा।

केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन जोड़े थे। भारत ने इस मैच को काफी समय रहते 295 रन से जीता था।

हरभजन ने दिल्ली में विश्व टेनिस क्रिकेट लीग के उद्घाटन के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा- 

मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर आएंगे। वो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे और राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे या फिर वो तीसरे नंबर से बाद में बल्लेबाजी नहीं करेंगे। रोहित के लिए बल्लेबाजी में छठा क्रम टीम के हित में नहीं होगा। बल्लेबाजी क्रम में आपके शीर्ष चार खिलाड़ी चार स्तंभ होने चाहिए और रोहित जैसे किसी खिलाड़ी के शीर्ष पर होने से टीम को और मजबूती मिलेगी।

PCB को दी नसीहत 

पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड ओवल में शुरू होगा। ये डे नाइट टेस्ट होगा। हरभजन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों को भी नसीहत दी कि वो अपने अहंकार को किनारे रखें और ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हों, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी खिलाड़ियों से पूछें, वो कहेंगे कि वो अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे भी हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। पाकिस्तान को अपने अहंकार को किनारे रखकर हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘(भारत के लिए) सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से ये बात कह रहा हूं।’’

ये भी पढ़ें- कोहली और रोहित का शिकार करने वाला खिलाड़ी गिरफ्तार, मैच फिक्सिंग का आरोप; क्रिकेट जगत में सनसनी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 22:57 IST