अपडेटेड 2 December 2024 at 22:33 IST

कोहली और रोहित का शिकार करने वाला खिलाड़ी गिरफ्तार, मैच फिक्सिंग का आरोप; क्रिकेट जगत में सनसनी

क्रिकेट जगत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेने वाले एक खिलाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma | Image: AP

Cricket News: क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेने वाले एक खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर लोनवाबो सोतसोबे की, जिन्हें लंबे समय से चल रहे मैच फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ साउथ अफ्रीका के एक और पूर्व क्रिकेटर थामी सोलेकिले को भी अरेस्ट किया गया है। दोनों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

दोनों को हो सकती है जेल

अगर सोतसोबे और सोलेकिले दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है। इन दोनों को कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट से लंबे समय तक प्रतिबंधित किया गया था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 2015 में दक्षिण अफ्रीका में एक घरेलू टूर्नामेंट से संबंधित मैच फिक्सिंग मामले में पिछले महीने सोतसोबे और सोलेकिले को गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

कोर्ट में पेश किया गया

शुक्रवार को प्रिटोरिया में एक विशेष वाणिज्यिक अपराध अदालत में पेश होने के बाद उन पर दक्षिण अफ्रीका के भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत पांच आरोप लगाए गए हैं। इस कानून की कुछ परिस्थितियों में 18 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान  है।

Advertisement

बता दें कि सोलेकिले ने 20 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे। इस 44 साल के पूर्व खिलाड़ी को 2016 में 12 साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज सोतसोबे ने 2009 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट, 61 वनडे और 23 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस 40 साल के पूर्व खिलाड़ी को 2017 में 8 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

कोहली और रोहित का विकेट ले चुके सोतसोबे

आपको बता दें कि लोनवाबो सोतसोबे कोहली और रोहित, भारत के दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट चटका चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सोतसोबे ने कोहली को 2 बार तो वहीं रोहित को 3 बार आउट कर चुके हैं। सोतसोबे ने कोहली को 2013, जबकि रोहित का 2011 में 2 बार और 2013 में एक बार विकेट लिया है। 

रैम स्लैम T20 टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग का आरोप

इन दोनों के साथ घरेलू स्तर के एक क्रिकेटर इथी एमभालाति को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और वो सोतसोबे और सोलेकिले के साथ भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के ‘रैम स्लैम टी20’ प्रतियोगिता में 2015 के घोटाले की जांच में क्रिकेट अधिकारियों ने आरोप लगाया कि देश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज गुलाम बोदी ने भारतीय सट्टेबाजों की ओर से मैच या मैच के कुछ हिस्सों को फिक्स करने के लिए खिलाड़ियों से संपर्क किया था। बोदी को खिलाड़ियों से मैच फिक्स करने की कोशिश करने के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

जांचकर्ताओं ने कहा कि उनका मानना है कि खिलाड़ियों ने मैच फिक्सिंग की संभावना पर चर्चा की थी, लेकिन कोई फिक्सिंग नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से बड़ी हार के बाद भारत की जबरदस्त वापसी, विरोधी के छुड़ाए छक्के; दर्ज की एकतरफा जीत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 22:33 IST