अपडेटेड 22 October 2025 at 13:43 IST
रोहित शर्मा का गेम ओवर! दूसरे ODI से पहले गंभीर ने ऐसा क्या किया? उतर गया हिटमैन का चेहरा, किसे मिलेगा मौका?
IND vs AUS ODI: रोहित शर्मा के बदले-बदले रंग और गंभीर-अगरकर की यशस्वी जायसवाल के साथ लंबी बातचीत देख ये दावा किया जा रहा है कि लगता है उन्होंने ये मन बना लिया है कि एकदिवसीय टीम में रोहित अब फिट नहीं बैठ रहे।
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुरुवार, 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। एडिलेड में होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कप्तानी छीनने के बाद अब रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का भी प्लान बना लिया गया है। प्रैक्टिस में हेड कोच गौतम गंभीर के एक कदम से हिटमैन के फैंस टेंशन में हैं। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। हालांकि, दोनों कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली तो खाता भी नहीं खोल सके। भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे ODI में गंभीर रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका देने के पक्ष में हैं।
रोहित शर्मा का गेम ओवर?
एडिलेड में होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। लेकिन अगर पूरे अभ्यास सत्र पर गौर किया जाए तो 'हिटमैन' और उनके प्रशंसकों के लिए कुछ चिंताजनक संकेत जरूर दिखे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रैक्टिस समाप्त होने के बाद टीम होटल जाते समय रोहित शर्मा अपने सामान्य रूप में नहीं दिख रहे थे। उसी समय, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने यशस्वी जायसवाल से लंबी बातचीत की, जो बतौर ओपनर एक विकल्प हैं।
रोहित की जगह लेंगे यशस्वी?
रोहित शर्मा के बदले-बदले रंग और गंभीर-अगरकर की यशस्वी जायसवाल के साथ लंबी बातचीत देख ये दावा किया जा रहा है कि लगता है उन्होंने ये मन बना लिया है कि एकदिवसीय टीम में रोहित अब फिट नहीं बैठ रहे। इस बीच ऐसी भी खबरें सामने आई है कि रोहित शर्मा ODI कप्तानी छीन जाने से खुश नहीं हैं।
रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित का मूड काफी अलग दिखाई दिया, उन्हें "बैठक में नहीं" बताया गया और नेट्स सत्र के दौरान वे अपने सामान्य रूप में नहीं दिखे। आमतौर पर, रोहित ऐसे व्यक्ति हैं जो ऐसे अभ्यास सत्रों के दौरान मीडिया और प्रशंसकों से मुस्कुराते हुए बात करते हैं। लेकिन बुधवार को ऐसा नहीं था।
रोहित को प्रैक्टिस के बाद अकेले चलते हुए देखा गया, जबकि अगरकर, चयनकर्ता शिव सुंदर दास और कोच गंभीर ने जायसवाल के साथ एक लंबी चर्चा की, जिससे भारत की एकदिवसीय टीम में संभावित बदलाव के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं, जो संभवतः रोहित के बाद के युग का संकेत था।
इसे भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में फंसा पेंच... सेमीफाइनल में 3 टीमों की सीट कन्फर्म, 2 का पैकअप; भारत के लिए क्या है समीकरण?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 13:43 IST