अपडेटेड 3 March 2025 at 18:29 IST

सेमीफाइनल से पहले भयंकर गुस्से में रोहित शर्मा... दुबई में टीम इंडिया के खेलने पर हंगामा मचाने वाले को धो डाला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने उन लोगों को जवाब दिया है जो भारत के दुबई में खेलने को लेकर पूरे टूर्नामेंट में किच-किच कर रहे थे।

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब | Image: AP

India vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के हाथ में है, लेकिन टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेल रही है। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में कड़ा इम्तेहान है। मंगलवार, 4 मार्च को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। जी हां, ये वही टीम है जिन्होंने दो साल पहले 50-ओवर वर्ल्ड कप फाइनल में करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल को लेकर फैंस काफी जोश में हैं।

सेमीफाइनल के कड़े इम्तेहान में उतरने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन लोगों को जवाब दिया है जो भारत के दुबई में खेलने को लेकर पूरे टूर्नामेंट में किच-किच कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच से पहले हिटमैन ने करारा जवाब दिया है।

रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आलोचकों को चुप कराते हुए कहा कि दुबई उनका घरेलू मैदान नहीं है और अब तक खेले गए हर मैच में पिचों ने अलग-अलग रूप दिखाया है। उन्होंने ये भी कहा कि टीम इस स्थान पर ज्यादा मैच नहीं खेलती है जिससे यह उनके लिए अन्य टीमों की तरह रहस्यमयी हो जाता है।

रोहित शर्मा ने कहा, ''हर बार, पिच आपको अलग-अलग चुनौतियां दे रही है। हमने यहां जो तीन मैच खेले हैं, उनमें पिच का व्यवहार अलग रहा है। ये हमारा घर नहीं है, ये दुबई है। हम यहां इतने सारे मैच नहीं खेलते हैं और यह हमारे लिए भी नया है।''

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि यहां चार या पांच सतहों का उपयोग किया जा रहा है। देखिए, मुझे नहीं पता कि सेमीफाइनल कौन सी पिच पर खेला जाएगा। लेकिन जो भी हो, हमें अनुकूलन करना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है और क्या नहीं।

ODI में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 151 वनडे मैच खेले गए हैं। 84 मैचों में कंगारुओं ने बाजी मारी है, जबकि 57 मुकाबले भारत के नाम रहे हैं। 10 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका है। आखिरी 5 एनकाउंटर की बात करें तो 3 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और 2 में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है। हालांकि, आखिरी मुकाबला भारतीय फैंस को चुभाने वाला रहा था जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रोहित एंड कंपनी को पटखनी दी थी। 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में बारिश बनेगी विलेन? रद्द हुआ मैच तो कौन खेलेगा फाइनल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 18:29 IST