अपडेटेड 7 April 2024 at 08:17 IST
वर्ल्ड कप को लेकर फिर भावुक हुए रोहित, बताया उस दिन क्या हुआ था, हार के बाद फैंस ने क्यों किया शॉक?
Rohit Sharma on World Cup 2023: कपिल शर्मा ने हिटमैन से वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सवाल किया और पूछा कि हार के बाद उनके मन में क्या चल रहा था।
Rohit Sharma on World Cup 2023: 19 नवंबर 2023 का जिक्र आते ही हर हिंदुस्तानी भावुक हो जाता है। ऐसे में सोचो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का क्या हाल होता होगा। हाल ही में वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे एपिसोड में नजर आए थे जहां उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार पर खुलकर बात की और बताया कि उस दिन क्या हुआ था।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार सारे मैच जीत रही थी। सबको लगा कि इस बार ये चमचमाती ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम ही उठाएगी लेकिन पता नहीं किसकी नजर लगी… हम हार गए।
रोहित शर्मा ने बताया- वर्ल्ड कप फाइनल में क्या हुआ था
कपिल शर्मा ने एपिसोड के दौरान हिटमैन से वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सवाल किया और पूछा कि हार के बाद उनके मन में क्या चल रहा था। उन्होंने खुलासा किया कि टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में चल रही थी। मैच से पहले सभी अहमदाबाद में थे। रोहित ने कहा कि टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की लेकिन फिर शुभमन गिल आउट हो गए।
बाद में थोड़ी देर रोहित और विराट कोहली की पार्टनरशिप भी चली। कप्तान को उम्मीद थी कि वह अपनी विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा टारगेट रख देंगे। हिटमैन ने कहा- ‘मेरा ऐसा मानना है कि खिताबी मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाना चाहिए ताकि सामने वाली टीम प्रेशर में आ जाए। टीम इंडिया ने शुरू में 4 विकेट भी लिए’। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया टीम के परफॉर्मेंस की भी तारीफ की है।
वर्ल्ड कप हार के बाद फैंस ने कैसे किया रोहित शर्मा को हैरान?
टीम इंडिया के कप्तान ने आगे बताया कि कैसे हारने के बाद देशवासियों ने उन्हें हैरान कर दिया। उन्हें लग रहा था कि शायद उनकी टीम को ट्रोल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरा देश टीम इंडिया के समर्थन में एक हो गया और खिलाड़ियों को चीयर करने लगा।
उनके मुताबिक, “मैं यही सोच रहा था कि हमारे देश में वर्ल्ड कप हुआ है और हम वर्ल्ड कप जीत नहीं पाए। तो मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद देश में काफी नाराजगी रहेगी। लेकिन जहां पर भी मैं गया वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मुझे लोगों से बस यहीं सुनने को मिला कि कितने अच्छे तरीके से हमने क्रिकेट खेला और वो क्रिकेट देखने में सबको मजा आया”।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा एपिसोड कल यानि शनिवार रात को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ। इसमें रोहित शर्मा के साथ साथ यंग क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी नजर आए थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 08:15 IST