अपडेटेड 2 January 2025 at 12:02 IST
सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित? गौतम गंभीर के 'टॉस' वाले बयान से खलबली, ड्रेसिंग रूम में बवाल पर भी दिया जवाब
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीते साल सितंबर से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहें हैं जिसके चलते उनके टीम में खेलने की संभावना भी कम होती दिख रही है।
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनके बादल गर्दिश में चल रहे हैं। पहले टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म उसके बाद कप्तानी पर सवाल और अब तो हद ही पार हो गई। अब ऐसा लग रहा है कि उनको टीम की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर किया जा सकता है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीते साल सितंबर से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। सितंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सत्र की शुरुआत के बाद से 15 पारियों में उनका स्कोर 164 रन ही रहा है। ऐसे में जब सिडनी टेस्ट को शुरु होने में 24 घंटे से भी कम का समय रह गया तो प्रेस कॉन्फ्रेस के लिए आए हेड कोच गौतम गंभीर से उनके खेलने के बारे में सवाल दिया गया तो कोच ने ऐसा जबाव दिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।
रोहित के खेलने के सवाल पर क्या बोले गौतम गंभीर
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अधर में लटका हुआ है। सिडनी टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं इसपर भी बड़ा सवाल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से सिडनी में रोहित के खेलने पर सवाल किया गया। इसपर हेड कोच ने कहा- हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।
पिछले साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा
भारत के पास अब भी सीरीज 2-2 से बराबर करने और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने का मौका है, लेकिन रोहित का फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। पिछले साल सितंबर से अब तक उनका स्कोरिंग क्रम 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9 रहा है।
छठे नंबर पर भी खेलने उतरे रोहित
पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद रोहित शर्मा जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए टीम के साथ जुड़े तो वे बल्लेबाजी के लिए टॉप ऑर्डर में न खेलकर छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए उतरे। लेकिन रोहित शर्मा की फॉर्म पर इस पोजिशन पर भी खेलने का इसर नहीं पड़ा और वे वापस से दो टेस्ट के बाद मेलबर्न में ओपनिंग के लिए उतरे। ओपनिंग के दौरान भी रोहित का बल्लबा कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। ऐसे में सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 January 2025 at 12:02 IST