अपडेटेड 5 October 2025 at 14:44 IST
रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए और बदले में... कैफ का छलका दर्द; VIDEO देख हिटमैन के फैंस रो पड़ेंगे!
Mohammad Kaif On Rohit Sharma: मोहम्मद कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें साफ तौर से देख सकते हैं कि वो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर बेहद निराश हैं। वो थोड़े भावुक भी हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने बड़प्पन दिखाया और अब उनके साथ ऐसा किया जा रहा है, जो बिल्कुल सही नहीं है।
Mohammad Kaif On Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। बड़ा बदलाव ये है कि पिछले दो साल में भारत को 2 आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले पर पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आपत्ति जताते हुए बड़ी बात बोल दी है।
मोहम्मद कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें साफ तौर से देख सकते हैं कि वो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर बेहद निराश हैं। वो थोड़े भावुक भी हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने बड़प्पन दिखाया और अब उनके साथ ऐसा किया जा रहा है, जो बिल्कुल सही नहीं है।
रोहित के लिए कैफ का छलका दर्द
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तमाम ऊंचाइयों को छुआ है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हिटमैन के अंदर भारत ने पिछले 16 आईसीसी टूर्नामेंट मैचों में से 15 में जीत हासिल की है। इसी रिकॉर्ड को सामने रखकर मोहम्मद कैफ ने बीसीसीआई और इस फैसले के पीछे के सभी सदस्यों पर निशाना साधा।
मोहम्मद कैफ ने कहा, ''रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए, और हम उनको एक साल नहीं दे पाए। बतौर कैप्टन 16 आईसीसी इवेंट्स में से 15 में जीत है। एक मैच हारे हैं वो 2023 में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। चैंपियंस ट्रॉफी का जो आखिरी मैच था, उसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे रोहित शर्मा, वहां ट्रॉफी जीतकर आए। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता भारत। बड़प्पन दिखाया कि चलो ये विश्व कप हम जीत गए अब नए खिलाड़ियों को आने दो। हट गए, थोड़े दिन लाइमलाइट से दूर रहे और फिर किसी और को कप्तानी मिली। अब जब वापस आ रहे हैं तो उनकी जगह चली गई।''
इमोशनल वीडियो में कैफ ने आगे कहा कि हिंदुस्तान में उदाहरण है कि जब तक आपका दौर चल रहा है ना... आप उसको खींचते रहो, पर रोहित शर्मा ने ऐसा काम नहीं किया। प्लेयर बनाए, खिलाड़ियों को सिखाया, संवारा, हर चीज बताई, लेकिन हमने उनको एक साल नहीं दिया। जिस कप्तान ने हमको 8 महीने में दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई उन्हें हटा दिया गया। शुभमन गिल टेकओवर करेंगे। शुभमन युवा हैं और अच्छे कप्तान बन सकते हैं, लेकिन हर चीज में जल्दबाजी करने की आवश्यकता क्या है। छप्परफाड़ के देने की जरूरत क्या है? उनका वक्त आएगा... पर अभी रोहित शर्मा का वक्त था।
इसे भी पढ़ें: अगर 2027 वर्ल्ड कप खेलना है तो... संकट में रोहित-कोहली का वनडे करियर! अजीत अगरकर ने रख दी बड़ी शर्त
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 October 2025 at 14:44 IST