अपडेटेड 1 March 2025 at 21:39 IST

हे भगवान! रोहित शर्मा फिर भूल गए कीमती सामान, दुबई में बीच सड़क रुकी रही टीम इंडिया की बस, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा एक बार फिर अपना फोन कहीं भूल गए हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि दुबई में सड़क पर टीम इंडिया की बस लगी है, लेकिन हिटमैन किसी चीज को लेकर परेशान हैं

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा दुबई में फोन भूल गए | Image: BCCI

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अव्वल दर्जे के भुलक्कड़ हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक मैच में टॉस के दौरान वो ये तक भूल गए थी कि सिक्का उन्होंने कहां रखा है। फिर हिटमैन को याद आया था कि अच्छा सिक्का जेब में रखा है। टॉस के दौरान जब कमेंटेटर उनसे प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछते हैं तो वो अपना सिर खुजलाने लगते हैं। खैर, ये सब तो पुरानी बातें हो गई है। नया अपडेट ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा फिर कुछ भूल गए हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा एक बार फिर अपना फोन कहीं भूल गए हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि दुबई में सड़क पर टीम इंडिया की बस लगी है, लेकिन हिटमैन किसी चीज को लेकर परेशान हैं।

रोहित शर्मा भूल गए अपना फोन

रोहित शर्मा के भुलने की बीमारी बहुत पुरानी है। दो साल पहले जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तब वो कप्तानों के फोटोशूट के दौरान अपना कीमती फोन भूल गए थे। पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि रोहित को याद ही नहीं था कि उनका फोन कहां है, फिर बाबर आजम ने उन्हें फोन लौटाया।

अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी लगता है रोहित के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन के बाद होटल जाने को तैयार है, लेकिन हिटमैन के कारण बस रुकी हुई है। रोहित लगातार मैनेजर से बात कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका फोन कहां है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा के हैमस्ट्रिंग मसल्स में कुछ तकलीफ आई थी। इसके बाद प्रैक्टिस सेशन में भी वो ज्यादा खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे लेकिन खुद गतिविधियों से दूर रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित को आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत या वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हो सकती है, वहीं टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभालेंगे।

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni के खौफ से कांप गया स्टार खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम में सुनी गाली, सताने लगा करियर खत्म होने का डर


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 21:39 IST