अपडेटेड 15 October 2024 at 17:07 IST
जसप्रीत बुमराह यूं ही नहीं बने उपकप्तान, क्या है आगे का प्लान? रोहित ने इस बयान से बढ़ाई टेंशन!
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बताया कि क्यों जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।
Rohit Sharma Press Conference: बांग्लादेश का सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट शृंखला का पहला पहला 16 अक्टूबर, बुधवार से बेंगलुरू में शुरू होगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बुमराह ने इससे पहले एक टेस्ट में भारत की कप्तानी भी की है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज को ध्यान में रखकर बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिरकार क्यों शुभमन गिल और केएल राहुल को नजरअंदाज कर जसप्रीत बुमराह को टेस्ट में उपकप्तान बनाया गया है।
बुमराह को क्यों बनाया गया उपकप्तान?
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि देखिए, बुमराह ने बहुत क्रिकेट खेला है। मैंने उनके साथ काफी खेला है। उन्हें गेम की बहुत अच्छी समझ है। जब आप उनसे बात करते हैं तो वह खेल को समझते हैं। सामरिक तौर पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है।' मुझे लगता है, वह एक टेस्ट मैच और कुछ टी20 मैचों में कप्तान थे।''
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि बुमराह समझते हैं कि क्या आवश्यक है। जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं जहां आपको आगे बढ़ने के लिए एक लीडर की जरूरत होती है, तो मुझे लगता है कि बुमराह उनमें से एक होंगे। इसलिए, वो बहुत पहले से हमारे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। चाहे टीम में अभी-अभी आए गेंदबाजों से बात करना हो, चाहे टीम के साथ आंतरिक रूप से चर्चा करना हो कि एक टीम के रूप में आगे कैसे बढ़ना है, वो हमेशा उस नेतृत्व समूह का हिस्सा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी कर सकते हैं बुमराह
बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। हिटमैन ने बीसीसीआई से निजी कारणों से छुट्टी मांगी है। अगर ये सच है तो फिर 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। रोहित जिस तरह से बुमराह की तारीफ कर रहे हैं, उससे से साफ है कि अगर वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो बुमराह ही टेस्ट में कप्तान होंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट, 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरू
दूसरा टेस्ट, 24-28 अक्टूबर, पुणे
तीसरा टेस्ट- 1-5 नवंबर, मुंबई
इसे भी पढ़ें: 'ऐसी टीम बनाऊंगा जो...' क्या है गौतम गंभीर का 'एक दिन' वाला मास्टरप्लान? क्रिकेट जगत में मची खलबली
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 October 2024 at 17:07 IST