अपडेटेड 15 July 2024 at 09:20 IST

T20 के बाद रोहित शर्मा का ODI और टेस्ट से संन्यास पर बड़ा ऐलान, फैंस के बीच मची हलचल

Rohit Sharma Retirement Plan: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट में अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है

Follow :  
×

Share


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा | Image: X

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने के ठीक बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा फैसला लिया था। विराट कोहली के साथ हिटमैन ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया। हिटमैन फिलहाल 37 साल के हैं और ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि वो वनडे और टेस्ट में कब तक भारत के लिए खेलेंगे।

रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट में अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूएसए में अपनी क्रिकेट एकेडमी की ओपनिंग के दौरान जब रोहित शर्मा से रिटायरमेंट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। उनका जवाब सुनकर वहां मौजूद फैंस शोर मचाने लगे।

संन्यास पर रोहित का बड़ा बयान

जब रोहित शर्मा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैंने अभी-अभी कहा कि मैं इतनी दूर का नहीं सोचता, इसका मतलब साफ है कि अभी आपलोग मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।''

रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया वहां मौजूद उनके फैंस शोर मचाने लगे। ये देखकर हिटमैन थोड़ा चौंक भी गए। इसी इवेंट में जब भारतीय कप्तान स्टेज पर पहुंचे तो फैंस 'मुंबई का राजा रोहित शर्मा' का जोर-जोर से नारा लगाने लगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा होंगे कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में अपने एक बयान में साफ किया कि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। हालांकि, बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से गुजारिश करेगी कि भारत के मुकाबले दुबई या श्रीलंका में करवाई जाए। हालांकि, अभी इसपर आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं हुई है। 

इसे भी पढ़ें: Wimbledon के टक्कर में कहीं नहीं टी20 वर्ल्ड कप, अल्कराज को मिले इतने करोड़, जानकर उड़ जाएंगे होश


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 09:20 IST