अपडेटेड 3 August 2024 at 09:35 IST

'सब क्या मैं करूं तेरे लिए...' रोहित को आया गुस्सा, बीच मैदान इस खिलाड़ी की लगाई क्लास, VIDEO वायरल

Rohit Sharma Video: स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने अपनी टीम के खिलाड़ी की ही क्लास लगा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर स्टंप के पास फील्डिंग कर रहे हों तो फैंस का मनोरंजन होना लाजमी है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान भी हिटमैन ने कुछ ऐसा ही किया। स्लिप में खड़े रोहित ने अपनी टीम के खिलाड़ी की ही क्लास लगा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह मजेदार घटना पहली पारी के 29वें ओवर में हुई जब स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज दुनिथ वेल्लालागे चकमा खा गए और बॉल उनके पैड पर लगी। गेंदबाज सुंदर, विकेट कीपर केएल राहुल और स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने LBW की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद जब DRS लेने की बात आई तो रोहित ने सुंदर की क्लास लगा दी। उन्होंने जो कहा वो स्टंप माइक पर कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

रोहित ने सुंदर को क्यों डांटा?

सुंदर की गेंद पर जब अंपायर ने LBW नहीं दिया तो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच DRS को लेकर थोड़ी बात हुई। हालांकि, इस बातचीत में गेंदबाज ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे वो बस कप्तान को देख रहे थे। रोहित को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने सुंदर से कहा- क्या हुआ? तू मुझे क्यों देख रहा है, सब क्या मैं करूं तेरे लिए?''

रोहित शर्मा ने भले ही सुंदर को डांट लगाई हो लेकिन फैंस इसे एक मनोरंजन के तौर पर ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि रोहित स्टंप के पीछे होते हैं तो मैच देखने का मजा ही कुछ अलग होता है।

टाई हुआ भारत-श्रीलंका मैच

कोलंबो में खेला गया भारत-श्रीलंका पहला वनडे टाई हो गया। मेजबान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुश्किल विकेट पर 230 रन बनाए। युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने टीम को संकट से निकाला और 67 रनों की बेहद कीमती पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन रोहित शर्मा के आउट होते ही कहानी बदली और श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने दम तोड़ दिए। रोहित ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए। मिडिल ओवर में लगातार विकेट गिरते रहे। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने जोर तो लगाया लेकिन टीम इंडिया टारगेट पार नहीं कर सकी। भारत को जीत के लिए एक रन की दरकार थी लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज अर्शदीप सिंह आउट हो गए और ये मुकाबला टाई हो गया। तीन मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मचाया गदर, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सहवाग-वॉर्नर को भी छोड़ा पीछे


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 09:35 IST