अपडेटेड 3 August 2024 at 08:42 IST

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मचाया गदर, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सहवाग-वॉर्नर को भी छोड़ा पीछे

Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा बतौर ओपनर 15,000 रन बनाने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने।

Follow : Google News Icon  
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मचाया गदर, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सहवाग-वॉर्नर को भी छोड़ा पीछे
रोहित ने बनाया रिकॉर्ड | Image: रोहित ने बनाया रिकॉर्ड

IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) को भले ही जीत नहीं मिली लेकिन ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर फैंस का दिल खुश कर दिया। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में हिटमैन टी20 मोड में दिखे और 47 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान रोहित ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्टार बल्लेबाज अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 15,000 रन बनाने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने।

इस मामले में रोहित शर्मा अब पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने में हिटमैन ने सहवाग से कम पारियां ली है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

रोहित के हासिल किया बड़ा मुकाम

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्होंने 331 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। रोहित शर्मा ने 352 इंटरनेशनल मैचों में ये कारनामा किया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले ओपनरों की लिस्ट

Advertisement

सचिन तेंदुलकर- 331 मैच 
रोहित शर्मा- 352 मैच 
डेविड वॉर्नर- 361 मैच 
वीरेंद्र सहवाग- 363 मैच 
ग्रीम स्मिथ- 368 मैच 
एलिस्टर कुक- 374 मैच

रोहित ने 'छक्कों' का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 15 हजार रन बनाने के अलावा रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। हिटमैन बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कुल 234 छक्के हो गए हैं, जबकि मोर्गन ने 233 लगाए थे। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 211 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: IND vs SL: गंभीर से कहां हुई बड़ी चूक? रोहित भी नहीं बदल सके फैसला, इस गलती के कारण हाथ से फिसला मैच

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 08:42 IST