अपडेटेड 12 August 2024 at 11:21 IST
श्रीलंका के खिलाफ हार से मिली सबक! रोहित-कोहली को नहीं मिलेगा आराम, देना होगा ये इम्तेहान
Duldeep Trophy: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले आगामी दलीप ट्रॉफी में खेलने की संभावना है।
Rohit Sharma and Virat Kohli to Play Duleep Trophy: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के दो बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब आराम नहीं मिलेगा। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले आगामी दलीप ट्रॉफी में खेलने की संभावना है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल और कुलदीप यादव भी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई की नई पॉलिसी के अनुसार अगर कोई भारतीय खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं है तो उसे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।
रोहित-कोहली खेलेंगे दलीप ट्रॉफी
बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे शृंखला में भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने बेबस दिखे थे। कप्तान रोहित शर्मा पॉवरप्ले के दौरान तो काफी विस्फोटक दिखे थे, लेकिन गेंद पुराना होते ही वो भी संघर्ष करते दिखे। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीनों वनडे में स्पिन गेंदबाज के सामने आउट हुए। इस लिहाज से देखें तो बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी में खेलने से दोनों को फायदा हो सकता है।
बांग्लादेश सीरीज में बुमराह को मिलेगा आराम?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय मैचों में नजर नहीं आए हैं। ऐसी उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें आराम मिल सकता है। भारत को इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में बुमराह का वर्क लोड मैनेज किया जा रहा है।
दलीप ट्रॉफी का आगाज कब होगा?
दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू होगी और इसमें चार टीमें शामिल होंगी - भारत ए, भारत बी, भारत सी, भारत डी। अब तक सभी मैच अनंतपुर, आंध्र प्रदेश में खेले जाने हैं। हालांकि, शहर से कोई हवाई कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण, बीसीसीआई बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दौर के मैच आयोजित करने की योजना बना रहा है।
इसे भी पढ़ें: अब विनेश फोगाट को सिल्वर मिलना तय! CAS का बड़ा फैसला, अमेरिकी एथलीट से छिना मेडल, जानें वजह
इसे भी पढ़ें: वाह रे पाकिस्तान! जिस अरशद ने 32 साल बाद ओलंपिक में दिलाई पहचान, उसे गिफ्ट दिया भी तो सिर्फ भैंस
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 11:21 IST