अपडेटेड 12 August 2024 at 09:51 IST

वाह रे पाकिस्तान! जिस अरशद ने 32 साल बाद ओलंपिक में दिलाई पहचान, उसे गिफ्ट दिया भी तो सिर्फ भैंस

1992 बार्सिलोना ओलंपिक के बाद से पाकिस्तान ओलंपिक में मेडल के लिए तरस गया था। अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अपने मुल्क का नाम रोशन किया।

Follow : Google News Icon  
arshad nadeem father in law gift buffalo to pakistan star
अरशद नदीम को गिफ्ट में मिली भैंस | Image: PTI

Pakistan Javelin Athlete Arshad Nadeem: पाकिस्तान के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने जैवलिन थ्रो के फाइनल में 92.97 मीटर भाला फेंककर सनसनी मचा दी। अरशद ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया और भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

अरशद नदीम ने 32 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में पाकिस्तान को पहचान दिलाई है। जी हां, 1992 बार्सिलोना ओलंपिक खेलों के बाद से पाकिस्तान ओलंपिक में मेडल के लिए तरस गया था। अरशद ने पेरिस में गोल्ड मेडल जीतकर अपने मुल्क का नाम रोशन किया, लेकिन आप ये जानकर अपना सिर पकड़ लेंगे कि ओलंपिक में इतिहास रचने वाले अरशद नदीम को गिफ्ट में मिली भी तो क्या... एक भैंस।

अरशद नदीम को गिफ्ट में मिली भैंस

पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अरशद नदीम को पाकिस्तान में खूब सम्मान मिल रहा है। स्टार एथलीट पर पैसों की बरसात भी हो रही है, लेकिन उनके ससुर अरशद को इस खास उपलब्धि के लिए उपहार के तौर पर भैंस दे रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अरशद नदीम ने रविवार को स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने दामाद को पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए गिफ्ट में भैंस देना चाहते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे गिफ्ट परंपरा का हिस्सा हैं।

Advertisement

अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना 'बहुत मूल्यवान' और 'सम्मानजनक' माना जाता है।

पेरिस ओलंपिक में जैलविन थ्रो के मेडलिस्ट

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष जैवलिन स्पर्धा की बात करें तो पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ 92.97 मीटर थ्रो फेंककर इतिहास रचा और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर फेंका और रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। ग्रेनेडिया के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अब विनेश फोगाट को सिल्वर मिलना तय! CAS का बड़ा फैसला, अमेरिकी एथलीट से छिना मेडल, जानें वजह

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 09:51 IST