अपडेटेड 19 October 2025 at 07:27 IST

IND vs AUS: कोहली-रोहित की वापसी, इस खिलाड़ी का डेब्यू; पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11!

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और विराट तो एक्शन में दिखेंगे, लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि हार्दिक चोट के कारण बाहर हैं। वहीं, एकदिवसीय क्रिकेट में शुभमन गिल का बतौर कप्तान पहला इम्तेहान होगा।

Follow :  
×

Share


वनडे में शुभमन का पहला इम्तेहान, रोहित-कोहली करेंगे वापसी | Image: BCCI/@mufaddal_vohra/X

IND vs AUS 1st ODI: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आज आगाज होगा। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। सात महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। दिवाली से पहले ROKO की धमाकेदार वापसी के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और विराट तो एक्शन में दिखेंगे, लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि हार्दिक चोट के कारण बाहर हैं। वहीं, एकदिवसीय क्रिकेट में शुभमन गिल का बतौर कप्तान पहला इम्तेहान होगा।

7 महीने बाद खेलेंगे रोहित-कोहली

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ एक फॉर्मेट में एक्टिव हैं। दोनों ने टेस्ट और T20I से संन्यास ले लिया है। आखिरी बार रोहित-कोहली मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे, तब भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे, लेकिन अब उनसे कप्तानी छीन ली गई है और शुभमन गिल को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

वनडे में शुभमन का पहला इम्तेहान

वनडे इंटरनेशनल में शुभमन गिल का ये पहला इम्तेहान है। सामने ऑस्ट्रेलिया है, जिन्हें उनकी धरती पर हराना बिल्कुल आसान नहीं है। देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन ODI के टेस्ट में पास होते हैं या फेल। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अभी तक अच्छी कप्तानी की है। हाल ही में उनके अंदर भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से रौंदा और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबरी पर खत्म की।

नीतीश कुमार रेड्डी करेंगे डेब्यू?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं हैं। पर्थ में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकती है। नीतीश ने भारत के लिए अभी तक 9 टेस्ट और 4 T20I खेला है, लेकिन ODI में उन्हें अभी भी डेब्यू का इंतजार है। पिछले साल मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश ने शानदार शतक जड़ महफिल लूटी थी।

IND vs AUS: पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा

इसे भी पढ़ें: IND Vs AUS: रोहित शर्मा खेलेंगे 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच, लगाएंगे रिकॉर्डों की झड़ी; सचिन तेंदुलकर के फैंस को दे सकते हैं तगड़ा झटका


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 07:27 IST