अपडेटेड 25 October 2025 at 18:01 IST
IND Vs AUS: रोहित शर्मा खेलेंगे 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच, लगाएंगे रिकॉर्डों की झड़ी; सचिन तेंदुलकर के फैंस को दे सकते हैं तगड़ा झटका
Rohit Sharma, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में होगी। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma, IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। कल यानी 19 अक्टूबर को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने नाम कई इतिहास रचने जा रहे हैं। वे कल पर्थ में अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि जैसी है। इसके साथ ही वे कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं और सचिन तेंदुलकर के द्वारा वनडे में बनाए गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। इससे सचिन के फैंस को झटका लग सकता है।
499 मैचों में 42.18 की औसत से 19,700 रन बनाए हैं रोहित शर्मा
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच विशेष होगा, न केवल इसलिए कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे, बल्कि यह रोहित का 500 वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में केवल 10 खिलाड़ियों ने हासिल किया है।
रोहित की बात करें तो इन्होंने अब तक 499 मैचों में 42.18 की औसत से 19,700 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 108 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है।
Advertisement
वनडे में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की ओर रोहित
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (11,221 रन) को पछाड़कर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 54 रन और चाहिए।
273 मैचों में, उन्होंने 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है।
Advertisement
20 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन सकते हैं रोहित शर्मा
सिर्फ तीन शतकों के बराबर रन बनाने पर रोहित 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले 14वें खिलाड़ी और ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। मतलब कि वे 20 हजार रन बनाने से मात्र 300 रन दूर हैं।
50वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतक की ओर रोहित
रोहित शर्मा के नाम 49 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। उनका अगला शतक उनका 50वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतक होगा, जो कि इससे पहले केवल नौ क्रिकेटरों ने ही बनाया है।
सचिन का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। सचिन ने 47 वनडे मैचों में 1491 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित की बात करें तो इन्होंने 1328 रन बनाए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने से बस कुछ ही दूर
वर्तमान में 273 मैचों में 344 छक्के लगा चुके रोहित शर्मा को वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (398 मैचों में 351 छक्के) को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ आठ छक्कों की जरूरत है।
Ind vs Aus ODI Series: तीन मैचों की वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में होगी। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
भारत की वनडे टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 19:17 IST