अपडेटेड 23 October 2025 at 13:33 IST
IND vs AUS मैच में गजब ड्रामा! बीच मैदान रोहित शर्मा से बहस करने लगे श्रेयस अय्यर, फिर जो हुआ VIRAL है
India vs Australia 2nd ODI: रोहित शर्मा अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब हिटमैन ने सिंगल मिस करने की वजह से श्रेयस अय्यर की क्लास लगा दी।
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए और ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच मजेदार बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछले मैच में सिर्फ 8 रन पर आउट होने वाले रोहित ने एडिलेड में वापसी की और 73 रन बनाए।
रोहित शर्मा अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब हिटमैन ने सिंगल मिस करने की वजह से श्रेयस अय्यर की क्लास लगा दी। हालांकि, अय्यर भी अपने आप को सही साबित करने में लगे रहे और दोनों के बीच मजेदार बहस हुई। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
IND vs AUS: रोहित-श्रेयस में हुई बहस!
ये दिलचस्प वाकया भारतीय बैटिंग पारी के 14वें ओवर में हुआ। जोश हेजलवुड शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा उनके खिलाफ काफी संघर्ष कर रहे थे और कभी गेंद बैट का किनारा मिस कर रही थी, तो कभी उनके पैड पर लग रही थी। एक बॉल पर उन्होंने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन नॉन स्ट्राइकर छोर पर करे श्रेयस अय्यर ने रन लेने से मना कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा थोड़े गुस्से में दिखे और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- श्रेयस... ये रन होना चाहिए थे भाई। आइए जानते हैं दोनों में क्या बातचीत हुई।
रोहित- अरे श्रेयस... ये रन होना चाहिए था
श्रेयस- अरे आप कर के देखो... मेरे को बोलो मत ना फिर
रोहित- अरे कॉल तो तेरे को देना होना ना
श्रेयस- बॉल पास ही था
रोहित- अरे यार वो 7वां ओवर फेंक रहा है लगातार (मतलब थका हुआ है)
श्रेयस- मुझे उसका ऐंगल पता नहीं... आपको कॉल देना था ना
रोहित- मैं नहीं दे सकता हूं ये कॉल
श्रेयस- सामने है आपके
इस मजेदार बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने मजा लेते हुए कहा कि रोहित शर्मा गार्डन में घूमने वाले लड़कों को संकेत दे रहे हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर ने साफ मना कर दिया कि वहां रन नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य
भारत ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है। रोहित शर्मा ने 97 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली और अपने ODI करियर का 59वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं, विराट कोहली लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 41 गेंदों पर 44 रन और आखिरी ओवर में हर्षित राणा ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर भारत को 264 रन तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर मिचेल स्टार्क ने फेंका रॉकेट... 176.5 की स्पीड से गेंद डाल तोड़ा शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड? दुनिया हैरान
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 October 2025 at 13:33 IST