अपडेटेड 13 July 2025 at 10:23 IST

दर्द से आगे देश... ऋषभ पंत के लिए बल्ला पकड़ना भी था मुश्किल, बार-बार कह रहे थे ये बात, राहुल का बड़ा खुलासा

IND vs ENG Lords Test: केएल राहुल ने बताया कि ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान काफी दर्द में थे और वो तड़प रहे थे। उनके लिए बल्ला पकड़ना भी मुश्किल था। बता दें कि पहले दिन जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पकड़ने के चक्कर में पंत की उंगली में चोट लगी थी और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।

Follow :  
×

Share


दर्द से कराह रहे थे ऋषभ पंत, केएल राहुल का बड़ा खुलासा | Image: BCCI/Screengrabs

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने जूनून से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने 74 रनों की पारी खेली और उसके बाद दुर्भायपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उनके साथ 141 रनों की पार्टनरशिप करने वाले केएल राहुल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बड़ा खुलासा किया।

केएल राहुल ने बताया कि ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान काफी दर्द में थे और वो तड़प रहे थे। उनके लिए बल्ला पकड़ना भी मुश्किल था। बता दें कि पहले दिन जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पकड़ने के चक्कर में पंत की उंगली में चोट लगी थी और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। चोट इतनी गंभीर थी कि वो विकेट कीपिंग करने नहीं आए और ध्रुव जुरेल को इस रोल के लिए बुलाया गया।

दर्द से कराह रहे थे ऋषभ पंत

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत काफी दर्द में थे। वो बार-बार अपनी ग्रिप बदल रहे थे। जब गेंद बैट पर लगती है तो बहुत घर्षण (फ्रिक्शन) होता है। कई बार बॉल उनके दस्तानों पर भी लगी जो सही नहीं था।

बार-बार क्या बोल रहे थे ऋषभ पंत?

केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चोट के कारण ऋषभ पंत अपना नेचुरल गेम अच्छी तरह से नहीं खेल पा रहे थे। वो बार-बार कह रहे थे कि चोट के कारण मैं वो गेंदें भी छोड़ रहा हूं, जिसे आराम से मार सकता हूं।

ऋषभ पंत के रन आउट पर क्या बोले राहुल?

ऋषभ पंत 74 रन बनाकर रन आउट हो गए। वो जिस तरीके से आउट हुए उसपर काफी बवाल मचा। सोशल मीडिया पर फैंस इसके लिए केएल राहुल को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उससे कुछ ओवर पहले बातचीत हुई थी। मैंने उससे [पंत से] कहा था कि अगर हो सका तो लंच से पहले मैं अपना शतक पूरा कर लूंगा। लंच से पहले बशीर ने आखिरी ओवर फेंका, तो मुझे लगा कि मेरे शतक बनाने का अच्छा मौका है, लेकिन, हां,  बदकिस्मती से मेरी गेंद सीधे फील्डर के हाथ में चली गई। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उस समय एक रन आउट ने सचमुच गति बदल दी। यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था। जाहिर है, कोई भी अपना विकेट इस तरह नहीं गंवाना चाहता।

IND vs ENG: तीसरे दिन क्या-क्या हुआ?

लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। स्टार ओपनर केएल राहुल ने शानदार अंदाज में खेलते हुए लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक जड़ा। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 74 रन बनाकर आउट हुए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 72 रनों की कीमती पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए।  

इसे भी पढ़ें: लॉर्ड्स में सिनेमा... 'नौटंकी' कर रहे क्रॉली पर फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बीच मैदान घेरकर जो किया वो VIRAL है


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 10:23 IST