अपडेटेड 5 November 2025 at 18:44 IST

BREAKING: भारत के तुरुप के इक्के की वापसी... साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कौन IN कौन OUT?

BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है।

Follow :  
×

Share


Rishabh Pant | Image: AP

BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल होने के बाद से कई मैच मिस करने वाले ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है।

शुभमन गिल अपने कप्तानी की शानदार शुरुआत के बाद पहले सात मैचों में से चार में जीत हासिल करके अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल एक बार फिर भारत की सलामी जोड़ी के रूप में नजर आएंगे।

टीम इंडिया से कुछ बड़े नाम गायब हैं, जैसे प्रसिद्ध कृष्णा, जो पिछली दो टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। इसके अलावा मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान एक बार फिर 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। इनके अलावा, मोहम्मद शमी और करुण नायर भी टीम से बाहर होने पर बहस हो रही है।

रिटायर हर्ट हो गए थे पंत

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सत्र में क्रिस वोक्स की गेंद लगने से ऋषभ पंत के दाहिने पैर की पांचवीं मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। चोट के कारण उनके पैर में भारी सूजन और रक्तस्राव हो गया, जिसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।

फ्रैक्चर के बावजूद, उन्होंने दूसरे दिन पैर में पट्टी बांधकर साहसपूर्वक वापसी की और एक जुझारू अर्धशतक बनाया। डॉक्टरों ने उन्हें छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी, जिससे उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया।

पंत ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है। अब पूरी तरह से फिट होकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वापसी की है। 

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।

ये भी पढ़ेंः कौन है वो ब्राजीलियन मॉडल, जिसका राहुल गांधी ने किया जिक्र

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 18:32 IST