अपडेटेड 9 June 2025 at 13:02 IST

IND vs ENG: दर्द से कराहते दिखे ऋषभ पंत, अभ्यास के दौरान लगी चोट, पहला टेस्ट नहीं खेले तो इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

IND vs ENG: टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से जो तस्वीरें सामने आई है उसमें देख सकते हैं कि मेडिकल स्टाफ ऋषभ पंत को ट्रीटमेंट देते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर देखकर साफ तौर से ये जाहिर हो रहा है कि ऋषभ पंत काफी तकलीफ में हैं और वो दर्द से कराहते दिखे।

Follow :  
×

Share


Rishabh pant injured big blow to team india before ind vs eng test series dhruv jurel could play | Image: AP

Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए टेंशन भरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। ऐसी जानकारी मिली है कि बल्लेबाजी करते समय पंत के बाएं हाथ में गेंद लगी और वो बुरी तरह चोटिल हो गए।

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से जो तस्वीरें सामने आई है उसमें देख सकते हैं कि मेडिकल स्टाफ ऋषभ पंत को ट्रीटमेंट देते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर देखकर साफ तौर से ये जाहिर हो रहा है कि ऋषभ पंत काफी तकलीफ में हैं और वो दर्द से कराहते दिखे। अगर पंत 20 जून से होने वाले पहले टेस्ट से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।

ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई टेंशन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया WTC के नए सीजन की शुरुआत इसी शृंखला से करने वाली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद नए कप्तान बने शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के सामने कड़ा इम्तेहान है। ऊपर से ऋषभ पंत की चोट टीम इंडिया मैनेजमेंट की मुश्किलें और बढ़ा सकती है।

पंत की चोट कितनी गंभीर?

अभ्यास के दौरान चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी नहीं की और रिकवरी पर ध्यान दिया। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 20 जून से होगा। अभी भी मैच के लिए 11 दिन का समय बाकी है। ऐसे में फैंस ये उम्मीद करेंगे कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो जाएं। हालांकि स्कैन के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी।

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

वैसे तो भारतीय फैंस ये उम्मीद करेंगे कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया मैनेजमेंट को उनकी जगह किसी और विकेट कीपर को प्लेइंग इलेवन में मौका देना होगा। ध्रुव जुरेल इंग्लैंड दौरे पर दूसरे विकेट कीपर का विकल्प हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में जुरेल का प्रदर्शन शानदार रहा। पहले टेस्ट में उन्होंने 92 रनों की दमदार पारी खेली और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी अर्धशतक जड़ा। 

इसे भी पढ़ें: ऐसे तो नहीं थे अश्विन... आउट होने के बाद बीच मैदान पर दिखाया रौद्र रूप, महिला अंपायर पर हुए आगबबूला; VIDEO वायरल



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 13:02 IST