अपडेटेड 25 October 2024 at 13:00 IST
बेवफा सनम! स्टार खिलाड़ी को प्यार में धोखा, जिस बच्ची के नाम का टैटू बनवाया, उसका पिता कोई और निकला
Vinicius Tobias: हैरान करने वाली बात ये है कि विनिसियस तोबियास को इस बात का पता किसी और से नहीं बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड लीमा से ही चला।
Vinicius Tobias: आपने कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम सुना होगा जिनका तलाक हो गया या फिर गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया। रियल मैड्रिड के पूर्व स्टार खिलाड़ी विनिसियस तोबियास के साथ जो हुआ है वो इससे थोड़ा हटकर है। जी हां, जब तोबियास को ये पता चला कि उन्होंने जिस बच्ची के नाम का टैटू अपने शरीर पर गुदवाया है, उसके पिता वो नहीं बल्कि कोई और हैं तो उनके होश उड़ गए।
हैरान करने वाली बात ये है कि विनिसियस तोबियास को इस बात का पता किसी और से नहीं बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड लीमा से ही चला। दरअसल 8 अक्टूबर को लीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया। स्टार फुटबॉलर विनिसियस तोबियास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपनी बेटी के नाम का टैटू अपने शरीर पर गुदवा लिया।
फुटबॉलर को गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा
जब ब्राजील के फुटबॉलर विनिसियस तोबियास को पता चला कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं तो वो बेहद खुश हुए। जब लीमा ने बेटी को जन्म दिया तो तोबियास ने अपने बांह पर बच्ची का टैटू बनवाया जिसपर लिखा था, ''मैटे आय लव यू।''
बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद ही विनिसियस तोबियास के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड लीमा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि माइटे का पिता कोई और है। द डेली मेल के अनुसार लीमा ने कहा, ''हमने डीएनए परीक्षण करने का निर्णय लिया जिससे पता चला कि माइटे तोबियास की बेटी नहीं हैं।''

लीमा ने आगे खुलासा किया कि जब माइटे का जन्म हुआ तो वह और टोबियास पहले ही अपने पिछले रिश्ते से आगे बढ़ चुके थे। उन्होंने कहा, ''विनीसियस और मैं कुछ समय से एक साथ नहीं हैं। उस दौरान मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में थी और वह भी। हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। इस बीच, माइटे आ गई।''
बता दें कि तोबियास ने अभी तक मौजूदा स्थिति पर अपने विचार साझा नहीं किये हैं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर डीएनए टेस्ट के बारे में कुछ भी टिप्पणी नहीं की है. लीमा ने माइटे के असली जैविक पिता का नाम भी उजागर करने से परहेज किया है।
इसे भी पढ़ें: सैंटनर के फुलटॉस पर विराट कोहली ने टेके घुटने तो सामने आया शर्मनाक रिकॉर्ड, हैरान कर देंगे ये आंकड़े
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 13:00 IST