अपडेटेड 15 February 2024 at 21:46 IST

सरफराज का दिल तोड़ने के बाद जडेजा का आया पहला रिएक्शन, रन आउट पर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG 3rd Test Match: सरफराज खान के रन आउट होने पर रविंद्र जडेजा हुए ट्रोल तो दी ये सफाई

Follow :  
×

Share


Ravindra Jadeja and Sarfaraz Khan involved in horrible mix-up | Image: BCCI

Ravindra Jadeja apologies to Sarfaraz khan: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद सरफराज खान को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला और राजकोट टेस्ट मैच में उनको डेब्यू करने का मौका मिला और इसका फायदा उठाने में वह सफल रहे।

हालांकि दुर्भाग्य से रन रन आउट हो गए। सरफराज खान के रन आउट हो जाने के बाद से रविंद्र जडेजा ने उनसे मांफी मांगते हुए कहा कि वह उनका गलत कॉल था। रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर सरफराज क्रीज पर थे और दोनों ने धांसू बैटिंग की लेकिन सरफराज ने तूफानी अंदाज दिखाते हुए इंग्लिश टीम की जमकर पिटाई कर डाली। वह 48 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और तेजी से रन बना रहे थे।

जडेजा ने मांगी माफी

सरफराज खान रवींद्र जडेजा की गलती की वजह से रन आउट हो गए। इस कड़ी में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan Run Out) को रन आउट कराने के बाद उनसे माफी मांगी। जडेजा ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा कि उन्हें अपनी गलती का अफसोस हो रहा है।

Ravindra Jadeja Instagram Story

जडेजा और सरफराज के बीच बातचीत भी हो रही थी लेकिन एक गलत कॉल के कारण सरफराज को बाहर जाना पड़ा। सरफराज खान को नॉन स्ट्राइक छोर से भागने के लिए कहते हुए जडेजा नहीं भागे और वह रन आउट हो गए। सरफराज 62 पर आउट हुए। जडेजा के साथ बैटिंग करने को लेकर उनकी तरफ से बयान आया है।

जडेजा की गलती से रन आउट हुए सरफराज

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान को रन आउट कराने के लिए उनसे माफी मांगी है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए मुझे बुरा लग रहा है, यह मैं स्वीकार करता हूं कि यह मेरा गलत कॉल था। अच्छा खेला सरफराज..। इस कैप्शन पर जडेजा ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है।

जडेजा की इस पोस्ट से यह साफ लग रहा है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने इस पूरी दुनिया के सामने भी स्वीकार कर लिया।

जडेजा ने की काफी मदद की: सरफराज

सरफराज खान ने कहा कि रवींद्र जडेजा ने उनकी पूरी पारी में मदद की। उन्होंने कहा कि मैंने लंच के समय उनसे बात की। मैं उस तरह का बल्लेबाज हूं जो बल्लेबाजी करते समय इस बारे में बात करना पसंद करता है कि क्या चल रहा है। इसलिए, मैंने जडेजा से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो मुझसे बात करते रहें। उन्होंने आज मेरा काफी समर्थन किया और बात की।

यह भी पढ़ें- 'सेल्फिश जडेजा...', सरफराज के रन आउट के बाद फैंस के निशाने पर आए जड्डू, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास - Republic Bharat

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 21:46 IST