अपडेटेड 14 May 2025 at 14:51 IST
रवींद्र जडेजा जैसा कोई नहीं... इंग्लैंड में कदम रखने से पहले ही बनाया महारिकॉर्ड, 148 सालों में पहली बार हुआ ये करिश्मा
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वो काम किया है जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक किसी ने नहीं किया था।
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वो काम किया है जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक किसी ने नहीं किया था। अगले महीने इंग्लैंड में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ही जडेजा ने साबित कर दिया कि इस समय दुनिया में उनसे बेहतर ऑलराउंडर कोई नहीं है।
रवींद्र जडेजा ने सबसे लंबे समय तक ICC टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 बनकर क्रिकेट इतिहास की किताबों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। आईसीसी ने जो ताजा रैंकिंग जारी की है उसमें रवींद्र जडेजा को 400 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष ऑलराउंडर के रूप में स्थान दिया गया है।
रवींद्र जडेजा दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर
बता दें कि भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 9 मार्च 2022 को वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर टेस्ट में बेस्ट ऑलराउंडर की बादशाहत हासिल की थी। उसके बाद से उनके सिर से ये ताज कोई नहीं छीन सका है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जडेजा 1,152 दिनों यानी कि 3 साल से भी ज्यादा समय से ICC टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं। टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।
ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग, टॉप 10
रवींद्र जडेजा (भारत) – 400 अंक
मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) – 327 अंक
मार्को जेनसन (दक्षिण अफ्रीका) – 294 अंक
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 271 अंक
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 253 अंक
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) – 249 अंक
जो रूट (इंग्लैंड) – 247 अंक
गस एटकिंसन (इंग्लैंड) – 240 अंक
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 235 अंक
क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) – 225 अंक
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिलेगी जगह?
अगले महीने से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया। ऐसी भी अफवाह उड़ रही है कि रोहित-कोहली के बाद जडेजा भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाले टेस्ट में जडेजा टीम इंडिया के अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शोएब मलिक के इतने बुरे दिन आ गए? नौकरी से निकाले गए सानिया के पूर्व पति, 50 लाख रुपये थी सैलरी, अब हुई 'बेइज्जती'
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 14:29 IST