अपडेटेड 14 May 2025 at 13:01 IST
शोएब मलिक के इतने बुरे दिन आ गए? नौकरी से निकाले गए सानिया के पूर्व पति, 50 लाख रुपये थी सैलरी, अब हुई 'बेइज्जती'
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल उन्हें घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप के लिए एक टीम का मेंटॉर बनाया गया था, लेकिन मलिक ने अब इस नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान शोएब मलिक को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल उन्हें घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप के लिए एक टीम का मेंटॉर बनाया गया था, लेकिन मलिक ने अब इस नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व क्रिकेटर ने भले ही दुनिया को दिखाने के लिए इस पद से खुद इस्तीफा दिया है, लेकिन अंदर की कहानी तो कुछ और है।
दरअसल, डोमेस्टिक क्रिकेट के स्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल 26 अगस्त को चैंपियंस कप के सभी 5 टीमों- डॉल्फिंस, लायंस, पैंथर्स स्टालियंस और मारखोर्स के लिए मेंटॉर चुने थे। इस पद के लिए शोएब मलिक सहित मिस्बाह उल हक, वकार यूनिस, सरफराज अहमद और सकलेन मुश्ताक को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी।
नौकरी से निकाले गए शोएब मलिक!
रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस कप में मेंटॉर बनाने का प्लान फ्लॉप साबित हुआ है। अब ऐसी खबर सामने आई है कि PCB इन सभी मेंटॉर पर एक्शन लेने के मूड में है। इसी के तहत पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक की नौकरी जाने वाली थी, लेकिन इससे पहले उन्होंने खुद ही इस्तीफा देकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश की है।
50 लाख रुपये थी सैलरी
बता दें कि शोएब मलिक सहित इन चारों मेंटॉर को इस जिम्मेदारी के लिए PCB की तरफ से 50 लाख की सैलरी मिलती थी। जब से ये नियुक्ति हुई थी, तभी से इसपर बवाल मचा था। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने तो यहां तक कह दिया था कि इन सबको मेंटॉर के तौर पर 50 लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जा रहे हैं। मतलब इन सबका लेवल इतना है कि इन्हें 50 लाख रुपये दिए जाएं?
Advertisement
शोएब मलिक ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तानी मीडिया में ये खबर चल रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इन पांचों मेंटॉर की छुट्टी करने के मूड में हैं। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। शोएब मलिक ने मौके की नजाकत को समझते हुए पहले ही मेंटॉर के पद से इस्तीफा देकर ये बताने की कोशिश की है कि वो खुद से नौकरी छोड़ रहे हैं। शोएब मलिक ने कहा कि उन्होंने 2 हफ्ते पहले ही अपने फैसले के बारे में बता दिया था।
शोएब मलिक ने तो चैंपियंस कप के मेंटॉर के पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया में ये खबर चल रही है कि बाकी बचे 5 मेंटॉर यानी मिस्बाह उल हक, वकार यूनिस, सरफराज अहमद और सकलेन मुश्ताक का नंबर भी आने वाला है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 13:01 IST