अपडेटेड 3 October 2024 at 16:00 IST
'ICU में पाकिस्तान इलाज करने वाला कोई नहीं', बाबर ने छोड़ी कप्तानी, पूर्व कप्तान के बयान से खलबली
Rashid Latif on Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर ऐसा बयान दिया जिससे खलबली मच गई है।
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में फिलहाल भूचाल मचा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है। उसी बांग्लादेश टीम को जब भारत ने बुरी तरह रौंदा तो पाक के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम (Babar Azam) ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि क्या बाबर के कप्तानी छोड़ने से पाकिस्तान टीम की किस्मत बदल जाएगी? पाक के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है और बाबर आजम को जमकर लताड़ा है।
बाबर आजम ने ODI और T20I से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो अब अपनी बैटिंग पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने AFP से बातचीत के दौरान यहां तक कह दिया कि पाक क्रिकेट टीम इस समय ICU में है और इसका इलाज करने वाला कोई नहीं है।
ICU में पाकिस्तान क्रिकेट, इलाज करने वाला कोई नहीं
बाबर आजम ने एक साल के अंदर दूसरी बार कप्तानी पद से इस्तीफा दिया है। पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद PCB ने उनपर कप्तानी छोड़ने का दबाव डाला था। हालांकि, दो महीने के भीतर बाबर को फिर वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया। पाक टीम का प्रदर्शन उसके बाद भी नहीं सुधरा और बाबर का फॉर्म भी बेहद खराब रहा।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम के इस फैसले पर कमेंट करते हुए कहा, ''इस निर्णय से उन्हें और टीम को और नुकसान हुआ है। उन्हें दोबारा कप्तानी करनी ही नहीं चाहिए थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीयू में है और इलाज करने वाला कोई विशेषज्ञ नहीं है। ना ही टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ना ही वो बड़े स्कोर बना रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देने में बहुत देर कर दी और इस फैसले से उनका और टीम का नुकसान हुआ है।
कौन बनेगा पाकिस्तान का कप्तान?
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबर आजम के इस्तीफे के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में स्टार विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 में किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने की फिराक में है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो युवा बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है, हालांकि इसका आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 October 2024 at 16:00 IST