Published 12:18 IST, October 3rd 2024
ED की गुगली में फंसे कलाई के जादूगर मो. अजहरुद्दीन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में भेजा समन; बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन को ईडी ने आज (3 अक्टूबर) को मामले से जुड़े दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है।
ED Summoned Mohammad Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कलाइयों के जादूगर कहे जाने वाले मोहम्मद अजरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वित्तीय अनियमितता के मामले में समन जारी किया है। कांग्रेस नेता मोहम्मद अजरुद्दीन को ईडी ने आज (3 अक्टूबर) को मामले से जुड़े दस्तावेजों के साथ आज दफ्तर बुलाया है। इसके पहले पिछली साल नवंबर में ईडी ने तेलंगाना की 9 जगहों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने कई इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स के साथ कई डिजिटल इक्विपमेंट भी बरामद किए थे।
इस मामले में ईडी ने बताया कि हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अधिकारियों ने वहां बने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम को बनवाने के दौरान वित्तीय अनियमितता की है। इस स्टेडियम के कॉन्सट्रक्शन के लिए हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अधिकारियों ने प्राइवेट कंपनियों को हाई प्राइस पर कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इस फैसले से हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन को कई कोरड़ रुपयों का नुकसान हुआ। सूत्रों की मानें तो इस डील में लगभग 20 करोड़ रुपयों का गलत उपयोग किया गया। हालांकि मोहम्मद अजरुद्दीन ने पिछली साल इन आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए इसे गलत बताया था।
ED ने दर्ज की 3 FIR
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के कॉन्स्ट्रक्शन को लेकर आरोप है कि अधिकारियों ने निजी कंपनियों को हाई प्राइज पर कॉन्ट्रैक्ट दिए थे जिसकी वजह से एसोसिएशन को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। अब ईडी ने इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की हैं और आगे की जांच जारी है। ईडी की यह जांच स्टेडियम के लिए फायर ब्रिगेड स्टार्टर, डीजी सेट और कैनोपी की खरीद के लिए निर्धारित राशि 20 करोड़ रुपये के दुरुपयोग के बारे में हो रही है।इस मामले में पूर्व कप्तान अजहर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत एसोसिएशन के सीईओ सुनील कांत बोस ने की है।
ऐसा रहा है अजहर का करियर
मोहम्मद अजरुद्दीन ने 31 दिसंबर साल 1984 में अपने क्रिकेट करियर का आगाज कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान से शुरू किया। अजहर ने शुरू के तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक बनाए थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 334 वनडे और 99 टेस्ट मैच खेले। अजहर ने 174 वेडे और 47 टेस्ट मैचों में भारत की ओर से बतौर कप्तान खेले हैं। अजहर की गिनती इंडियन क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में की जाती है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अजहर ने राजनीति के मैदान पर अपनी अगली पारी शुरू की और साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से जीतकर लोकसभा पहुंचे। अजहर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः तलाक के बाद ये किसकी टी-शर्ट पहनकर घूम रहीं सानिया मिर्जा?
Related Tags: Cricket News | Sports News
Updated 13:51 IST, October 3rd 2024