अपडेटेड 21 September 2024 at 09:01 IST

जन्मदिन हो तो ऐसा... अफगानिस्तान के राशिद खान ने उड़ाया गर्दा, टूट गया 17 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

Afghanistan vs South Africa: राशिद खान ने अपने जन्मदिन पर जलवा दिखाते हुए पंजा खोला और 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया।

Follow :  
×

Share


Afghanistan vs South AFrica | Image: X/@ACBofficials

Afghanistan vs South Africa , Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंदकर इतिहास रच दिया। शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफगान ने 177 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपने जन्मदिन को स्पेशल बनाते हुए बड़ा कारनामा किया।

शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे मैच में राशिद खान की फिरकी में एक के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फंसते चले गए और अफगानिस्तान ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 9 ओवर में महज 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

बर्थडे पर राशिद खान का कमाल

चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे राशिद खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। पहले वनडे में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे और दूसरे मैच में पंजा खोलकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। राशिद खान शुक्रवार, 20 सितंबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे थे। इस खास मौके पर स्पेशल गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपने नाम की और 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

राशिद ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल, राशिद खान अपने जन्मदिन पर वनडे में बेस्ट गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर के नाम था जिन्होंने 2007 में अपने जन्मदिन के दिन आयरलैंड के खिलाफ मैच में 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अब राशिद ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने अपने बर्थडे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 19 रन देकर 5 विकेट झटके।

जन्मदिन पर वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

5/19- राशिद खान बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2024
4/12- वर्नोन फिलेंडर बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2007
4/44- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्डिफ, 2010

गुरबाज ने ठोका 7वां वनडे शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ODI करियर का 7वां शतक ठोका। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने 110 गेंदों पर 105 रनों की कीमती पारी खेली। उनकी इस इनिंग के दम पर अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 311 रन लगा दिए और फिर राशिद खान ने खतरनाक गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को हराने में अहम योगदान दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने दो मैच जीतकर शृंखला पर कब्जा जमा लिया है। आखिरी ODI रविवार, 18 सितंबर को खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: AFG vs SA: गुरबाज के तूफानी शतक से टूटा बाबर का घमंड, अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को बड़ा झटका

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 September 2024 at 09:01 IST