अपडेटेड 21 September 2024 at 07:03 IST
AFG vs SA: गुरबाज के तूफानी शतक से टूटा बाबर का घमंड, अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को बड़ा झटका
Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने ODI करियर का 7वां शतक ठोका और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Afghanistan vs South Africa : अफगानिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 177 रनों से धूल चटाकर इतिहास रच दिया। शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगान के धांसू ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी। उनके इस सेंचुरी से साउथ अफ्रीका को तो चोट लगी ही, लेकिन दर्द पाकिस्तान में भी महसूस हुई होगी। गुरबाज ने 110 गेंदों पर 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर अफगानिस्तान ने ODI सीरीज पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। इस शानदार उपलब्धि में वैसे तो पूरी टीम का योगदान रहा लेकिन दूसरे एकदिवसीय मैच में बल्ले से गुरबाज और गेंद से स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने जलवा दिखाया।
गुरबाज ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने ODI करियर का 7वां शतक ठोका। वो अब अपने देश के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद शहजाद के नाम था जिन्होंने वनडे में 6 शतक लगाए थे। गुरबाज ने इसके साथ ही पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान और स्टार खिलाड़ी बाबर आजम का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया।
दरअसल, गुरबाज अभी 23 साल के भी नहीं हुए हैं और उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 7वां शतक जड़ दिया। ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए, भारत के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने 8 बार ये कारनामा किया था और वो संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। गुरबाज ने इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले वनडे में 6 शतक लगाए थे। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
Advertisement
23 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक वनडे शतक
8 - सचिन तेंदुलकर
8 - क्विंटन डिकॉक
7 - रहमानुल्लाह गुरबाज
7-विराट कोहली
6- बाबर आजम
6- उपुल थरंगा
Advertisement
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
पिछले 3-4 सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो अब सम्मान के साथ कह सकते हैं कि वो भारत के बाद एशिया की नंबर-2 टीम है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पाक क्रिकेट जहां पिछले 1-2 सालों से नीचे की तरफ जा रही है, वहीं अफगान पूरी दुनिया में धमाल मचा रहे हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 September 2024 at 07:03 IST