अपडेटेड 31 January 2025 at 18:36 IST

Virat Kohli: इधर विराट का विकेट उखड़ा, उधर दर्शक हुए नौ-दो ग्यारह... 15000 फैंस की उम्मीदों के बोझ तले दब गए कोहली?

31 जनवरी को विराट कोहली रेलवे के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंज रहा था लेकिन जल्द ही ये शओर खामोशी में बदल गया।

Follow :  
×

Share


Ranji Trophy crowd started leaving the Arun Jaiteley Stadium after Virat Kohli get out | Image: X

Virat Kohli : रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले मुकाबले में विराट कोहली की 12 साल बाद वापसी हो रही थी। फैंस को उम्मीद थी कि घर वापसी पर 'किंग' कोहली का बल्ला जरूर गरजेगा। आखिर विराट कोहली ने इसके लिए काफी प्रैक्टिस भी की थी। पर ऐसा लग रहा है विराट कोहली की फॉर्म पर किसी की नजर लग गई है।

विराट कोहली 31 जनवरी को रेलवे के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे। पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों की गूंज से चहक उठा। लेकिन जल्द ही ये शोर खामोशी में बदल गया जब रेलवे टीम की ओर से हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली का विकेट हवा में उड़ाया। एक ओर जहां कोहली आउट होने के बाद पवेलियन रवाना होने लगे तो दूसरी ओर फैंस ने भी स्टेडियम खाली करना शुरु कर दिया।

हिमांशु सांगवान ने किया कोहली को बोल्ड

सांगवान की गेंद पर शानदार चौका लगाने के बाद, कोहली अगली ही गेंद पर इन-स्विंगिंग डिलीवरी से क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली के आउट होते ही फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए और मैदान छोड़कर जाने लगे। इससे पहले भारतीय दिग्गज की एक झलक पाने के लिए फैंस अभ्यास सत्र के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे।

12 साल बाद रणजी खेलते दिखे विराट कोहली

मैच के दिन हजारों फैंस स्टैंड पर उमड़ पड़े थे, जिनमें से कई ने कोहली की घर वापसी का जश्न मनाते हुए बैनर और पोस्टर थामे हुए थे। हालांकि उनका ये उत्साह निराशा में बदल गया। कोहली ने आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।

कोहली के आउट होते ही फैंस स्टेडियम छोड़कर जाने लगे

विराट कोहली रेलवे के खिलाफ 15 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। विराट को बैंटिग करता देखने के लिए आज भी 10 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद हुए थे। जैसे-जैसे विराट क्रीज की ओर बढ़ रहे थे, फैंस का शोर उतना बढ़ता जा रहा था। विराट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। विराट के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। फैंस विश्वास नहीं कर सके कि उनका चहेता खिलाड़ी इतनी जल्दी आउट हो गया। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: रणजी में भी कोहली 'साफ', ऐसी गेंद डाली ऑफ स्टंप उखड़ कई फीट गिरा दूर, 'विराट' स्टाइल में हिमांशु ने मनाया जश्न


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 17:24 IST