अपडेटेड 1 February 2025 at 21:32 IST

'लोग मुझे कोहली और गंभीर का झगड़ा...' दिल्ली के पूर्व कप्तान ने लाइव मैच के दौरान कह डाली ये बड़ी बात

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच 2013 में आईपीएल मैच के दौरान मैदान पर भयंकर झगड़ा हुआ था। किसने इन दोनों के बीच की फाइट रुकवाई थी?

Follow :  
×

Share


Rajat bhatia reveal big secret People know me who stopped Kohli Gambhir fight in ipl | Image: X

Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight: टीम इंडिया में आज भले ही गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हंसी-मजाक का माहौल देखने को मिलता है। लेकिन इन दोनों के बीच ऐसे भी कई मौके देखने को मिले हैं जब दोनों खिलाड़ी आपस में बुरी तरह से भिड़े हैं। आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली के झगड़ों को भला कौन ही भूल सकता है।

आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बीच का जमकर बहसबाजी देखने को मिली थी। इससे पहले साल 2013 में जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते थे उस वक्त भी उनकी मैदान में विराट कोहली से झड़प हो गई थी। उस वक्त जिस खिलाड़ी ने उनकी लड़ाई रुकवाई थी आज दुनिया उस शख्स को कैसे पहचानती है ये खुलासा उस खिलाड़ी ने लाइव मैच के दौरान किया।

कोहली-गंभीर का झगड़ा किसने खत्म करवाया?

साल 2013 में जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब उनकी कोहली से मैदान पर लड़ाई हुई थी। तब भी कोहली आरसीबी में थे। उस समय दिल्ली की टीम में दोनों के साथ खेलने वाले रजत भाटिया कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। रजत ने बताया कि उस समय उन्होंने ही दोनों की लड़ाई सुलटाई थी।

आईपीएल 2013 में भिड़े थे गौतम गंभीर-विराट कोहली

रजत भाटिया इस समय दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच में कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान बताया कि उनको लोग इसलिए जानते हैं क्योंकि उन्होंने ही साल 2013 में लड़ाई के बाद कोहली और गंभीर की सुलाह कराई थी। रजत ने कहा, "लोग मुझे मुख्य तौर पर इसलिए जानते हैं क्योंकि मैंने गंभीर और कोहली के बीच की लड़ाई खत्म कराई थी। लोग मुझे मेरे प्रदर्शन से ज्यादा इस कारण से जानते हैं। अब एक के नाम पर स्टैंड है और एक के नाम पर पवेलियन।"

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गंभीर के नाम का स्टैंड है और विराट कोहली के नाम का पवेलियन। दोनों ही आज टीम इंडिया में एक साथ हैं। गंभीर टीम के हेड कोच हैं तो कोहली इस टीम के अहम सदस्य हैं। रजत भाटिया ने कहा कि हर टीम में थोड़े बहुत मनमुटाव होते हैं। उन्होंने कहा, "हर टीम में छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं। दिल्ली की रणजी टीम में भी होते थे, लेकिन आपको इसे जारी रखने की जरूरत नहीं। आज एक हेड कोच है तो दूसरा टीम का अहम हिस्सा।"

कोहली का रणजी में भी खराब फॉर्म जारी

बात करें विराट कोहली की तो कहली ने 12 साल बाद रणजी में वापसी की। टेस्ट क्रिकेट की तरह विराट कोहली का बल्ला डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शांत दिखा। कोहली रणजी में 6 रन बनाकर आउट हुए। रेलवे के हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को 6 रन पर बोल्ड किया। 

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद पर आया हर्षित राणा का पहला रिएक्शन, कहा- 'जब मुझे मौका मिला तो...

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 21:32 IST