अपडेटेड 12 November 2024 at 09:05 IST

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने तो गजब कर दिया, 22 साल में ही सचिन, कोहली और बाबर को पीछे छोड़ा

Rahmanullah Gurbaz Records: अफगानिस्तान के युवा सनसनी रहमानुल्लाह गुरबाज ने क्रिकेट जगत में आग लगा दी है। 8वां शतक जड़ उन्होंने सचिन और कोहली को पीछे छोड़ दिया।

Follow :  
×

Share


रहमानुल्लाह गुरबाज ने सचिन-कोहली को छोड़ा पीछे | Image: ACBofficials/x

Rahmanullah Gurbaz Records: अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम के नए सुपरस्टार रहमानुल्लाह गुरबाज ने क्रिकेट जगत में आग लगा दी है। शारजाह में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच (Afghanistan vs Bangladesh 3rd ODI) में उन्होंने शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया। 22 साल की उम्र में ही उन्होंने 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर, मॉडर्न मास्टर विराट कोहली और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।

रहमानुल्लाह गुरबाज के शानदार शतक की मदद से अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। अफगान क्रिकेट टीम का मनोबल फिलहाल सातवें आसमान पर है क्योंकि वो लगातार 3 ODI सीरीज जीत चुके हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका को भी धूल चटाई थी।

एशिया में रहमानुल्लाह गुरबाज का दबदबा

एकदिवसीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज का अहम योगदान रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ODI में शतक जड़कर उन्होंने सचिन, विराट और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। गुरबाज ने सोमवार को अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा। इस सेंचुरी के साथ ही वो अफगानिस्तान की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

गुरबाज ने तोड़ा सचिन-कोहली का रिकॉर्ड

रहमानुल्लाह गुरबाज ODI में 8 शतक जड़ने वाले एशिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो इस मामले में उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक हैं। गुरबाज ने 22 साल और 349 दिन की उम्र में ODI में अपना आठवां शतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।

गुरबाज से आगे सिर्फ क्विंटन डि कॉक

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 357 दिन में वनडे क्रिकेट में अपना 8वां शतक जड़ा था। वहीं, टीम इंडिया के वर्तमान स्टार विराट कोहली ने 23 साल और 27 दिन में ये उपलब्धि हासिल की थी। पाकिस्तान के बाबर आजम 23 साल और 280 दिन की उम्र में इस मुकाम तक पहुंचे थे। ODI में सबसे कम उम्र में 8 शतक जड़ने के मामले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक सबसे आगे हैं जिन्होंने 22 साल और 312 दिन में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

इसे भी पढ़ें: संजय बांगर के बेटे का दर्द जान फट जाएगा कलेजा, अनाया बनते ही टूटा क्रिकेटर बनने का सपना, जानें नियम



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 09:05 IST