अपडेटेड 17 April 2025 at 20:21 IST

ये तो हद ही हो गई... फिर दुनिया के सामने दिखी भिखारी पाकिस्तान की औकात, PSL में हेयर ड्रायर के बाद अब ये क्या गिफ्ट दे दिया?

PSL 2025 में अब एक नया मामला सामने आया है। जिसमें कराची किंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज हसन अली शानदार प्रदर्शन के लिए जो गिफ्ट मिला वो वायरल हो रहा।

Follow :  
×

Share


PSL 2025 player Firstly get Hair Dryer and now trimmer hasan Ali Pakistan Super League | Image: Instagram

PSL 2025: एक ओर जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिलाड़ियों को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए ड्रेसिंग रूम में एक से बढ़कर एक गिफ्ट दिए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भिखारी पाकिस्तान ने एक बार फिर से पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी औकात दिखा दी।

पाकिस्तान में इस वक्त PSL का 10वां सीजन खेला जा रहा है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान सुपर लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जब जेम्स विंस को गिफ्ट के तौर पर हेयर ड्रॉयर दिया गया था। सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान को इस चीज के लिए खूब ट्रोल किया था। लेकिन अब पाकिस्तान ने गिफ्ट के तौर पर कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर सबके मुंह से बस एक ही बात निकल रही है कि ये तो हद ही हो गई।

हेयर ड्रायर के बाद अब क्या मिला?

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अब एक नया मामला सामने आया है। जिसमें कराची किंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज हसन अली को पीएसएल ने शानदार प्रदर्शन के लिए बतौर गिफ्ट ट्रिमर दिया। कराची किंग्स की ओर से जारी किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देकर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि, "अगली बार शेविंग क्रीम मिलेगा और उसके अगली बार आफटर शेव। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस गरीब को सिर्फ 1 किलो सर्फ दे दो। भूखे नंगे हैं ये लोग।"

जेम्स विंस को मिला था हेयर ड्रायर

इस मैच में करांची किंग्स को 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पर हसन अली ने  4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हसन अली के इस प्रदर्शन को देखकर PSL में उन्हें ये गिफ्ट देने का फैसला किया गया। आपको याद दिला दें कि इससे पहले कराची किंग्स की ओर से जब अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जेम्स विंस को बतौर गिफ्ट हेयर ड्रायर दिया गया तो फैंस ने उस वक्त भी भिखारी पाकिस्तान के जमकर मजे लिए थे।

ये भी पढ़ें- दिल जीतना Dhoni से सीखे... व्हीलचेयर पर बैठी बूढ़ी फैन धोनी के साथ सेल्फी को थी परेशान, माही ने किया कुछ ऐसा वायरल हुआ VIDEO

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 20:21 IST