अपडेटेड 19 October 2024 at 23:29 IST

महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगी परेरा और पोलोसाक

निमाली परेरा और क्लेयर पोलोसाक रविवार को दुबई में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले की अंपायर होंगी।

Follow :  
×

Share


ICC महिला T20 वर्ल्ड कप | Image: X@ICC

Womens T20 World Cup: निमाली परेरा और क्लेयर पोलोसाक को रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले की अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दोनों पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगी।

एना हैरिस तीसरे अंपायर की भूमिका निभायेंगी जबकि जैकलीन विलियम्स चौथे अंपायर की भूमिका में होंगी। जीएस लक्ष्मी को मैच रैफरी नियुक्त किया गया है।

परेरा ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल में अंपायरिंग की थी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल में भी वह अंपायर रही थीं।

पोलोसाक बेहद अनुभवी अंपायर हैं। वह 64वें महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करेंगी। वह इस साल शारजाह में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के दौरान तथा दक्षिण अफ्रीका में 2023 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदानी अंपायरिंग टीम का हिस्सा थीं।

ये भी पढ़ें- 'मेरा वर्तमान भी खराब... ', न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट शतक के बाद भावुक हुए सरफराज खान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 October 2024 at 23:29 IST