अपडेटेड 19 October 2024 at 23:05 IST

'मेरा वर्तमान भी खराब... ', न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट शतक के बाद भावुक हुए सरफराज खान

भारत के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाने के बाद काफी खुश हैं।

Follow : Google News Icon  
sarfaraz khan comment on his century against new zealand in bengaluru test
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट शतक के बाद क्या बोले सरफराज? | Image: BCCI

IND v NZ: शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए भारत की अंतिम प्लेइंग-11 में जगह बनाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शतक जड़कर अपने बचपन का सपना पूरा करने के साथ ही स्पष्ट संकेत दिया कि अब वो महज स्थानापन्न खिलाड़ी नहीं हैं।

सरफराज (Sarfaraz) में 150 रन बनाए और ऋषभ पंत (99) के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई। इससे भारत पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने के बावजूद कीवी टीम के सामने 107 रन का लक्ष्य रखने में सफल रही।

सरफराज (Sarfaraz) के पिता नौशाद का भी सपना था कि उनका बेटा टेस्ट क्रिकेट खेले और बड़ा स्कोर बनाए। यही वजह थी कि ये 26 वर्षीय बल्लेबाज अपने पिता का जिक्र करना नहीं भूला।

शतकीय पारी पर क्या बोले सरफराज?

Advertisement

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा- 

मैं अपने पिता से अक्सर बात करता हूं, क्योंकि वो मुझे हर समय प्रेरित करते रहते हैं। मुझे अच्छा महसूस हुआ, क्योंकि ये भारत के लिए खेलते हुए मेरा पहला शतक था। ये मेरे लिए बचपन से ही एक सपना रहा है। मैं बहुत खुश हूं।

'मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना आसान नहीं'

Advertisement

सरफराज (Sarfaraz) जानते हैं कि भारतीय मध्यक्रम में जगह बनाना आसान नहीं है, लेकिन वो भविष्य के बारे में सोचने के बजाय केवल वर्तमान पर ध्यान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा- 

मैं इस बात को हमेशा ध्यान में रखता हूं कि कल अनिश्चित है। अतीत में ऐसा हुआ है कि कल के बारे में सोचते-सोचते मेरा वर्तमान भी खराब हो गया, इसलिए मैं अब केवल वर्तमान में जीना चाहता हूं।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अनुभव

सरफराज (Sarfaraz) ने अपनी पारी के दौरान दिखाया कि वो ऑफ साइड के अच्छे बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाजों ने उनके लिए शॉर्ट पिच गेंद की जिन पर उन्होंने ऑफ साइड में आसानी से रन बनाए। उन्होंने अपने 150 रन में से 83 रन ऑफ साइड में बनाए। उन्होंने कहा- 

मैं ऊंची उठती गेंद को खेलना पसंद करता हूं। मेरे घर (मुंबई) में उछाल भरी विकेट है जिस पर मैं नियमित रूप से अभ्यास करता हूं। वे (न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज) मेरे लिए ऑफ के बाहर शॉर्ट गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और मैं बस उसी के अनुसार खेला। ये मजेदार था।

पंत के साथ सरफराज की शानदार साझेदारी

सरफराज (Sarfaraz) ने ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। पंत अपने घुटने पर लगी चोट से थोड़ा उबर रहे थे और शुरुआत में अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, इसलिए सरफराज ने पहले घंटे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का अधिक सामना किया और स्पिन गेंदबाजों के आने के बाद अपने साथी को अधिक स्ट्राइक दी। सरफराज ने कहा- 

जब बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं पंत को स्ट्राइक देने की कोशिश कर रहा था। मैं जानता था कि वह उन पर हावी हो जाएगा। हम दोनों छोर से गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं भी तेज गेंदबाजी आक्रमण का अच्छी तरह से सामना कर रहा था।

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा है, लेकिन सरफराज (Sarfaraz) को उम्मीद है कि उनकी टीम इसका बचाव करने में सफल रहेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ये बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं है। मुझे नहीं लगता कि खेल अभी हमारे हाथ से गया है। गेंद अभी भी अंदर-बाहर कट रही है। इसलिए अगर हम शुरुआत में ही उनके (न्यूज़ीलैंड के) दो-तीन विकेट लेने में सफल रहते हैं तो उनकी बल्लेबाजी चरमर्रा सकती है।

ये भी पढ़ें- IND v PAK मैच में रमनदीप ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, पाकिस्तानियों के उड़े होश; VIDEO मिनटों में वायरल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 October 2024 at 23:05 IST