अपडेटेड 2 March 2025 at 09:51 IST

चैंपियंस ट्रॉफी में बेइज्जती के बाद पाकिस्तान ने किया हैरान, अचानक पैसे लौटाने का ऐलान, जानें क्या है माजरा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पाक टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पीसीबी ने अब बड़ा एलान किया है।

Follow :  
×

Share


PCB refund full ticket amount of champions Trophy Cancelled Matches | Image: X

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में अभी तक तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं जिनमें से दो मैचों में तो टॉस तक नहीं हो पाया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन मैचों को लेकर बड़ी घोषणा की है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनल रेस से पाकिस्तान पहले ही बाहर हो चुका है। अब पीसीबी ने फैंस को बड़ी खुशखबरी देते हुए ये एलान किया है रद्द हुए मैचों की टिकट के पैसे वे दर्शकों को वापस करेंगे।

तीन मुकाबले चढ़े बारिश की भेंट

बारिश के कारण 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच और 27 फरवरी को बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था पर इस मुकाबले में दोनों टीमों ने खेला था।

पीसीबी ने किया पैसे लौटाने का वादा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टिकट वापसी नीति के अनुसार अगर टॉस से पहले मैच रद्द कर दिया जाता है तो टिकट धारक पूरा पैसा वापस पाने के पात्र हैं। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि सभी टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे। इसमें कहा गया कि ‘हॉस्पिटैलिटी टिकट’ (बॉक्स और पीसीबी गैलरी) के टिकट धारक रिफंड के पात्र नहीं होंगे। पाकिस्तान ने 10 टीसीएस आउटलेट का ऐलान किया है, जहां फैंस अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमें

वहीं बात करें चैंपियंस ट्रॉफी की तो सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों के नाम पर मुहर लग गई है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम तो वहीं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। एक सेमीफाइनल मुकाबला जिसमें टीम इंडिया खेलेगी वो दुबई में होगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेला जाएगा। अगर टीम इंजिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में क्वालिफाई करती है तो ये मैच में हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- रस्सी जल गई, बल नहीं गया! टीम इंडिया को हराने की गीदड़ भभकी दे रहा पाकिस्तान का ये पूर्व क्रिकेटर, बोला- दम हो तो...


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 09:51 IST