अपडेटेड 24 September 2024 at 07:06 IST

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस को सताया ऋषभ पंत का खौफ, कहा- हम उनको शांत रखने...

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को सताया ऋषभ पंत का डर। बोले- हम उन्हें शांत रखने की...

Follow :  
×

Share


Rishabh Pant and Pat Cummins | Image: BCCI/AP

Border Gavaskar Trophy: इस साल के आखिरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) मे ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हाल ही में पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में लगभग दो साल बाद वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा था। पंत का शतक देख विरोधी खेमे में काफी दहशत का माहौल है।

कमिंस ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय फैंस को कराया था चुप

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का एक बयान काफी वायरल हुआ था और वो बयान ये था कि अहमदाबाद में वे भारतीय फैंस को चुप कराना जानते हैं और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया। विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था।

कमिंस को क्यों सताया पंत का खौफ?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ‘हर टीम में एक ऐसा खिलाड़ी होता है जो गेम को आगे ले जाते हैं। हमारे पास ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं जो काफी अग्रेसिव हैं। टीम इंडिया में ये खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। पंत जैसा खिलाड़ी रिवर्स स्वीप खेल सकता है, और ये एक शानदार शॉट है।'

पंत के बारे में कमिंस आगे कहते हैं, रिवर्स स्वीप खेलना पंत के शॉट्स का अहम हिस्सा है। मुझे लगता है कि आजकल हम इसके कुछ अधिक आदी हो गए हैं, पंत के हास्यास्पद शॉट आम हो गए हैं। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बीती कुछ सीरीज में काफी असर रहा है। हम उन्हें शांत रखने की कोशिश करेंगे।”

भारत ने पिछली दो बार से लगातार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 72.13 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं। ऐसे में जब उन्होंने अपनी टेस्ट फॉर्म में वापसी कर ली है तो ये कंगारूओं के लिए चिंता का सबब बन सकती है। भारत ने पिछली दो बार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में रोहित ब्रिगएड इस बार भी सीरीज को जीतकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। तो वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है और कमिंस यह सीरीज जीतने के लिए बेताब हैं।

इस बार ऑस्ट्रेलिया में होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

इस बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। दूसरा 6 दिसंबर से, तीसरा 14 दिसंबर से चौथा 26 दिसंबर से और आखिरी और पांचवा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी 2025 तक खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- सरफराज खान को भारतीय क्रिकेट टीम से किया जा सकता है रिलीज, इस वजह से BCCI लेगा फैसला | Republic Bharat

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 September 2024 at 07:06 IST