sb.scorecardresearch

Published 23:48 IST, September 23rd 2024

सरफराज खान को भारतीय क्रिकेट टीम से किया जा सकता है रिलीज, इस वजह से BCCI लेगा फैसला

मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में चुने गए हैं, लेकिन अब खबर है कि उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
sarfaraz khan
सरफराज खान | Image: ap

IND v BAN: पाकिस्तान को हराने के बाद हवा में उड़ रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh Cricket Team) को भारत (India) ने अच्छा सबक सिखाया है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर उसके होश ठिकाने लगा दिए हैं। 

चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक के मैदान पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों और रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रन से धूल चटाई है।

BCCI ने सेम टीम चुनी

पहले टेस्ट में सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए सेम टीम चुनी है। कानपुर में 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। BCCI ने रविवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। 

पिछले मैच की तरह इस 16 सदस्यीय टीम में भी युवा स्टार खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को चुना गया है, लेकिन अब खबर है कि सरफराज (Sarfaraz) को टीम इंडिया (Team India) से रिलीज यानि उनका नाम हटाया जा सकता है। इसकी क्या वजह है, आइए आपको बताते हैं। 

ईरानी कप के चलते रिलीज होंगे सरफराज?

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आगामी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप (Irani Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) से रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि ईरानी कप BCCI की ओर से आयोजित किए जाने वाले बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक हैं। 2024 ईरानी कप मैच (Irani Cup Match 2024) मुंबई ( Mumbai ) और रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) टीम के बीच होता है। ये मैच इस बार 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि BCCI सरफराज (Sarfaraz) को ईरानी कप मैच में खेलने के लिए टीम इंडिया से रिलीज करने पर विचार कर रहा है। 

सरफराज का भाई भी खेलेगा ईरानी कप 

ये भी जानकारी है कि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी ईरानी कप (Irani Cup) मैच खेलेंगे। मुशीर रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के खिलाफ पृथ्वी शॉ के साथ मुंबई के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरफराज खान पिछले कुछ समय से मिडिल ऑर्डर के एक भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। 26 वर्षीय सरफराज भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। सरफराज ने 3 टेस्ट मैचों में 50 की बेहतरीन औसत के साथ 200 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

इसके अलावा सरफराज रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए BCCI ने उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। सरफराज पहले टेस्ट के लिए भी टीम में शामिल थे, लेकिन दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में बिजी होने के कारण वो चेन्नई में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी जुर्रत, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तोड़ने की नापाक कोशिश की; ऐसे खुली पोल

Updated 23:48 IST, September 23rd 2024