अपडेटेड 11 November 2024 at 21:58 IST
Coldplay के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार का गुनहगार बना ये स्टार, दिग्गजों ने जमकर काटा बवाल
ऑस्ट्रेलिया का एक स्टार खिलाड़ी Coldplay कॉन्सर्ट के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार का गुनहगार बन गया है। दिग्गजों ने जमकर बवाल काटा है।
Australia Defeat Against Pakistan in ODI Series: यूके के लोकप्रिय रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) का जादू इस समय लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां कोल्डप्ले (Coldplay) के चाहनेवाले न हों। भारत में भी हाल ही में कोल्डप्ले (Coldplay) का इवेंट हुआ था, जिसमें लोगों का भारी हुजूम उमड़ा था।
कोल्डप्ले (Coldplay) को लेकर लोग किस कदर दीवाने हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में यूके के इस रॉक बैंड (Rock Band) के कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बिके थे। कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट के टिकटों के लिए इतना मारामारी रही कि दलालों ने खूब पैसे छापे। खैर हम यहां आपको भारत में नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में हुए कोल्डप्ले (Coldplay) कॉन्सर्ट के बारे में बता रहे हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कोल्डप्ले (Coldplay) का कॉन्सर्ट भला कौन सी बड़ी बात है और हम आपको इसके बारे में क्यों बता रहे हैं तो आपतो बता दें कि कोल्डप्ले (Coldplay) के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का एक स्टार खिलाड़ी अपनी टीम की शर्मनाक हार का गुनाहगार बन गया है।
कोल्डप्ले के लिए छोड़ दिया निर्णायक मैच
चलिए अब और ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की, जिन्होंने कोल्डप्ले (Coldplay) कॉन्सर्ट के चक्कर में पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाफ तीसरा और निर्णायक वनडे मैच मिस कर दिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ये मैच हारकर 3 मैचों की सीरीज भी 1-2 से गंवा दी।
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने रविवार, 10 नवंबर को पर्थ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 8 विकेट से हराया था। पैट कमिंस (Pat Cummins) ये मैच नहीं खेले थे और अब इसकी वजह का खुलासा हुआ है। कमिंस (Cummins) का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी बेकी कमिंस (Becky Cummins) के साथ कोल्डप्ले (Coldplay) कॉन्सर्ट का मजा ले रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
माइकल क्लार्क ने साधा निशाना
पैट कमिंस (Pat Cummins) जैसे सीनियर खिलाड़ी की इस हरकत पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर बवाल काटा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कमिंस (Cummins) पर निशाना साधा है। क्लार्क (Clarke) ने कहा कि जब सीरीज दांव पर लगी हुई थी, तब कमिंस (Cummins) कोल्डप्ले (Coldplay) का मजा ले रहे थे। क्लार्क (Clarke) ने कहा-
मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं। अब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच 11 दिन हैं। इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई लड़के वनडे में क्यों नहीं खेल सकते हैं।
माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने वनडे को पर्याप्त महत्व न देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) की भी आलोचना की, जिसके कारण इसमें रुचि और दर्शकों की मौजूदगी में गिरावट आई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम का प्रदर्शन और प्राथमिकताएं प्रारूप के प्रति प्रशासन के रवैये को दर्शाती हैं। बता दें कि पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 21:43 IST