अपडेटेड 27 January 2025 at 17:53 IST

घरेलू क्रिकेट को लेकर पंड्या की प्रतिबद्धता कप्तानी की संभावना के लिये अहम : मांजरेकर

मांजरेकर ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई के नये प्रबंधन या चयन समिति से भारतीय क्रिकेट के समीकरण बदल सकते हैं । हर किसी का अपना तरीका होता है ।

Follow :  
×

Share


Sanjay Manjrekar | Image: X.com

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट के लिये हार्दिक पंड्या की प्रतिबद्धता और बीसीसीआई की चयन समिति में बदलाव से तय होगा कि वह भारत की सीमित ओवरों की कप्तानी के लिये दीर्घकालिक विकल्प हो सकते हैं या नहीं।

पंड्या 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं । इसके बाद चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर और नये मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया ।

मांजरेकर ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई के नये प्रबंधन या चयन समिति से भारतीय क्रिकेट के समीकरण बदल सकते हैं । हर किसी का अपना तरीका होता है । पंड्या के लिये जरूरी है कि वह लगातार खेलने की इच्छाशक्ति दिखाये ।’’

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘डीप प्वाइंट’ में कहा ,‘‘ वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलता है लेकिन अगर खेलेगा तो उसका दावा मजबूत होगा ।’’

मांजरेकर ने कहा ,‘‘ पंड्या आईसीसी टूर्नामेंटों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है । विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की पिचों पर वह काफी प्रभावी रहा था ।’’

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड का मानना है कि पंड्या वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की तरह फिनिशर साबित हो सकते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ 50 ओवरों के मैच में पंड्या फिनिशर की भूमिका महेंद्र सिंह धोनी की तरह निभाने के करीब पहुंच गए हैं । पंड्या पर धोनी का प्रभाव साफ देखा जा सकता है । हमने देखा है कि वह भी आखिरी ओवरों तक टिककर मैच जिताने का माद्दा रखता है ।’’

इसे भी पढ़ें: अंडर-19 महिला विश्व कप: इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 17:53 IST