अपडेटेड 27 January 2025 at 14:43 IST

अंडर-19 महिला विश्व कप: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को हराकर अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Follow : Google News Icon  
Under19 Womens World Cup England beats New Zealand to secure place in semi-finals
England beats New Zealand to secure place in semi-finals | Image: icc

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। गत चैंपियन भारत ने रविवार को अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित की थी। टिली कॉर्टीन-कोलमैन ने आठ रन देकर चार विकेट और प्रिशा थानावाला ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 89 रन पर आउट कर दिया।

न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 49 रन था लेकिन इसके बाद उसने 40 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवा दिए। उसकी तरफ से केट इरविन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।

इंग्लैंड ने 90 रन का लक्ष्य 11.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेमिमा स्पेंस ने 29 और डेविना पेरिन ने 21 रन बनाकर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। इस जीत से यह सुनिश्चित हो गया कि इंग्लैंड सुपर सिक्स के ग्रुप दो में पहले दो स्थान पर रहेगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: PAK vs WI Highlights: घर में 'बेइज्जत' हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज को 35 साल बाद इस खिलाड़ी के कारण मिली जीत

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 14:43 IST