अपडेटेड 22 May 2024 at 18:43 IST
कंगाल पाकिस्तान में खाने के लाले और डॉलर से पसीना पोंछ रहा ये Pak खिलाड़ी, VIDEO देख भड़के फैंस
आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के एक युवा खिलाड़ी ने डॉलर के साथ पसीना साफ किया है।
Azam Khan Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का विवादों से पुराना नाता रहा है। पाकिस्तान और विवाद ये दोनों कभी अलग रह ही नहीं सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।
कंगाल पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हुए हैं। उसके पास खाने को रोटी नहीं है, लेकिन पाकिस्तान का एक क्रिकेटर डॉलर के साथ पसीना पोंछ रहा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि युवा विकेटकीपर आजम खान है, जिसने डॉलर के नोट से पसीना पोंछकर विवाद खड़ा कर दिया है।
पाकिस्तान (Pakistan) के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) विवाद में फंस गए हैं। दरअसल आजम खान (Azam Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिकी डॉलर से माथे का पसीना साफ करते हुए नजर आ रहा है।
हंस रहे थे कप्तान बाबर आजम
बड़ी बात ये है कि ये वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की आवाज साफ सुनाई दे रही है। ये वीडियो कुछ दिन पहले का है, जिसे बाबर आजम ने अपने स्नैपैट अकाउंट पर शेयर किया था। कर रहे हैं। वीडियो में बाबर आजम हंसते हुए आजम खान से पूछते हैं-
क्या हुआ अब्बा?
आजम इसका जवाब देते हुए कहते हैं-
बहुत गर्मी है।
वीडियो में आजम खान अपने हाथ में पकड़े डॉलर से पसीना भी साफ करते हैं, जिससे उनके साथी हंसने लगते हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आजम कान और अन्य खिलाड़ियों की इस असंवेदनशीलता के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा-
पाकिस्तान के खेल इतिहास में कुछ लोगों को छोड़कर, किसी के पास किसी भी तरह का करिश्मा और प्रभाव नहीं है, एक युवा बच्चे के लिए आकांक्षा करने के लिए कुछ भी नहीं है। मौजूदा लोग बस निराशाजनक हैं।
एक अन्य यूजर ने शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा-
इसलिए हम हमेशा कहते रहते हैं कि बुनियादी शिक्षा जरूरी है, ये लोग दुनिया भर में घूमते हैं, लेकिन बुनियादी मानवीय मूल्यों को नहीं सीखते हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भेजने से पहले उन्हें स्कूल भेजें।
एक प्रशंसक ने लिखा कि जब पाकिस्तानी लोग भोजन की कमी से जूझ रहे थे, तब आजम गरीब लोगों का मजाक उड़ा रहे थे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-
पाकिस्तानी डंगरों को कभी अकल नहीं आएगी।
आजम खान की इस करतूत के बाद उसकी हर जगह थू-थू हो रही है। जिस डॉलर के साथ वो पसीना पोंछता नजर आया, उस डॉलर के सामने पाकिस्तान पैसे की क्या औकात है, ये जानकर ही उसे चक्कर आ जाएंगे। आपको बता दें कि 1 अमेरिका डॉलर 278 पाकिस्तान रुपए के बराबर है। यानि पाकिस्तान के एक लाख रुपए सिर्फ 359 डॉलर ही बनते हैं। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में है, जहां वो 2024 T20 वर्ल्ड कप से पहले 4 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है, जिसका पहला मैच आज बुधवार को लीड्स में खेला जाएगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 18:08 IST